A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज दिल्ली MCD इलेक्शन रिजल्ट्स LIVE: AAP को मिला बहुमत, 134 सीटों पर जीत दर्ज की, BJP के खाते में 104 सीटें

दिल्ली MCD इलेक्शन रिजल्ट्स LIVE: AAP को मिला बहुमत, 134 सीटों पर जीत दर्ज की, BJP के खाते में 104 सीटें

दिल्ली MCD इलेक्शन रिजल्ट्स LIVE : MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा रहा है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 181 और आम आदमी पार्टी को 48 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट मिली थीं। चुनाव नतीजों में आम आदमी ने बहुमत हासिल कर लिया है।

delhi mcd election results- India TV Hindi Image Source : INDIA TV दिल्ली एमसीडी चुनाव नतीजे

दिल्ली MCD इलेक्शन रिजल्ट्स LIVE : दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के लिए वोटों की गिनती जारी है। नतीजों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। AAP ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि BJP के खाते में 104 सीटें आई हैं। कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं। एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इसके जरिये 250 पार्षदों का चुनाव किया जाएगा। वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई। 

दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। हालांकि एक्टिज पोल्स के नतीजे आम आदमी पार्टी  के पक्ष में दिख रहे थे। MCD चुनाव में अरविंद केजरीवाल की बंपर जीत का अनुमान जताया गया था। आपको बता दें कि MCD पर पिछले 15 साल से बीजेपी का क़ब्ज़ा रहा है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 181 और आम आदमी पार्टी को 48 सीट मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 31 सीट मिली थीं। लेकिन इस बार एक्जिट पोल के नतीजों से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता मतगणना शुरू होने के पहले से ही उत्साहित नजर आ रहे थे। हर वार्ड के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Live updates : Delhi MCD Chunav Results 2022 LIVE

  • 7:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    MCD चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए बीजेपी की बैठक

    दिल्ली बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के लिए संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, कुलजीत चहल, विजय गोयल, दिनेश प्रताप यादव, रमेश बिधूड़ी सहित कई नेता कार्यालय पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कार्यालय पहुंचे हैं और बैठक शुरू हो गई है। बैठक में MCD चुनाव के नतीजों की समीक्षा होगी। (रिपोर्टर: संजय शाह)

  • 3:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सभी के सहयोग से दिल्ली को ठीक करेंगे-केजरीवाल

    जितने भी उम्मीदवार जीते हैं, उन सभी को बधाई।आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय उम्मीदवारों को भी बधाई। जो हारे हैं, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं। सभी को मिलकर काम करना है। सभी के सहयोग से दिल्ली को ठीक करेंगे।

  • 3:00 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शानदार जीत और बदलाव के लिए दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई-केजरीवाल

    इतनी शानदार जीत और बदलाव के लिए दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। लाखो-करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। रात-दिन मेहनत करके अस्पताल ठीक किए। हमने बिजली सही की। लोगों को मुफ्त बिजली दिया। अब दिल्ली के लोगों ने एमसीडी की जिम्मेदारी है। मैं कोशिश करूंगा कि रात-दिन मेहनत करके अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एमसीडी चुनाव: आप को 131 सीटें, बीजेपी 102

    एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अबतक 131 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं बीजेपी को 102 सीटें मिली हैं। कांग्रेस 9 सीटें पाने में कामयाब रही है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

  • 2:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी-संजय सिंह

    आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। बीजेपी ने 400 सांसद लगाए, मोदी जी की तस्वीरें लगाई, नड्डा जी को चुनाव का प्रभार दिया, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों को प्रचार में लगाया। इसके बाद भी दिल्ली के बेटे केजरीवाल को जनता ने जिताया।पिछले चुनाव के मुकाबले 80 सीटें ज्यादा मिली।

  • 2:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे

    एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Shilpa

    आप ने दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया

    आम आदमी पार्टी ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, दिल्ली वालों ने BJP के 15 सालों के बाद आम आदमी पार्टी को MCD चलाने का मौका दिया है। हम हृदय की गहराइयों से दिल्ली के लोगों का धन्यवाद करते हैं। ये जो दुष्प्रचार, गालियां AAP नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल करते थे, दिल्ली के लोगों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी की किन्नर उम्मीदवार जीतीं

    सुलतानपुरी-ए वार्ड से जीत हासिल करने वाली आप उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने कहा, मेरी जीत जनता को समर्पित है। जिन लोगों ने भी मेरी जीत के लिए मेहनत की उन सभी का धन्यवाद। जनता के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।  

  • 2:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का आभार-सिसोदिया

  • 2:01 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत

    एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप ने 126 वार्डों में जीत हासिल कर मैजिक अंक को छू लिया है। 15 साल के बाद एमसीडी में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। बीजेपी ने 97 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 7 सीटों मिली हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बहुमत से 4 सीट दूर है केजरीवाल की पार्टी

    अब तक 232 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी 122 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत से केवल 4 सीट दूर है। 

  • 1:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज विधानसभा सीट के चार वार्ड का रिजल्ट

    मयूर विहार फेज-II - आम आदमी पार्टी - देवेंद्र कुमार 
     पटपड़गंज - बीजेपी -रेनू चौधरी 
    विनोद नगर - बीजेपी - रविंद्र सिंह नेगी 
    मंडावली - बीजेपी - शशि चांदना

  • 1:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमने आप के झूठ का पर्दाफाश किया-आदेश गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष

    नगर निगम चुनाव में हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और AAP के झूठ-भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। चुनाव के नतीजे कुछ भी हो सकते हैं।

  • 1:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आम आदमी पार्टी के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न

  • 1:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    226 सीटों के नतीजे आए, आप-118 , बीजेपी-101

    एमसीडी चुनाव में अब तक कुल 226 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 118 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 101 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 5 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 12:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    205 सीटों के नतीजे आए, आप-111 , बीजेपी-87

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 205 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 111 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 87 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 5 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 12:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    186 सीटों के नतीजे आए, आप-100 , बीजेपी-80

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 186 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 100 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 80 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    151 सीटों के नतीजे आए, आप-80 , बीजेपी-65

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 151 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 80 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 65 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 11:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    130 सीटों के नतीजे आए, आप-71 , बीजेपी-54

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 130 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप  71 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 54 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    105 सीटों के नतीजे आए, आप-53, बीजेपी-46

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 105 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर चल रही है। आप 53 सीटें जीत चुकी है जबकि बीजेपी 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    79 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी-35, आप-39

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 79 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी-35 सीटें जीत चुकी है जबकि आप 39 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के खाते में 4 सीटें गई हैं और निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    55 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी-26, आप-25

    एमसीडी चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और अब तक कुल 55 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी-26 सीटें जीत चुकी है जबकि आप 25 सीटों पर जीत दर्ज कर लगातार बीजेपी को चुनौती दे रही है। वहीं कांग्रेस के खाते में 3 तीन सीटें गई हैं और निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली है।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    35 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी-17, आप-15 सीटें

    अब तक 35 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी 17 सीटें जीत चुकी है जबकि आप 15 सीटें जीत चुकी है। वहीं 2 नतीजे कांग्रेस के पक्ष में गए हैं जबकि एक सीट निर्दलीय के खाते में गया है।

  • 10:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जीतने वाले उम्मीदवार

    शकरपुर- राम किशोर शर्मा- बीजेपी
    सिविल लाइंस-विकास-आप
    कोटला मुबारक-कुसुम लता- बीजेपी
    पांडव नगर-यशपाल सिंह-भाजपा
    संगम पार्क : सुशील-भाजपा
    बुध विहार : अमृत जैन- आप
    जनकपुरी पश्चिम - उर्मिला चावला - बीजेपी
    द्वारका सी - सुनीता - आप 
    अबुल फजल एन्क्लेव - अरीबा खान - कांग्रेस

  • 10:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    16 सीटों के नतीजे आए, BJP-10, AAP-6

    एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। फिलहाल रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी बढ़त बना रखी है। अभी तक कुल 16 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने 10 और आप ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है।

  • 10:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रुझानों के बाद नतीजे आने शुरू, बीजेपी-आप में कांटे की टक्कर

    दरियागंज वार्ड, जामा मस्जिद, रंजीत नगर और कापसहेड़ा से आप की जीत, मुकुंदपुर, गीता कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, सिद्धार्थनगर और लापपत नगर से बीजेपी की जीत

  • 10:22 AM (IST) Posted by Shilpa

    12 सीटों के नतीजे आए

    अब तक 12 सीटों के नतीजे आए हैं। रोहिणी-एफस, सिद्धार्थनगर और गीता कालोनी में बीजेपी की जीत।  

  • 10:18 AM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी और आप की जीत

    लक्ष्मी नगर में बीजेपी, दरियागंज में आम, मुकुंदपुर में बीजेपी, सलीमपुर में निर्दलीय और मोहन गार्डन में BJP की जीत हुई है।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

    एमसीडी चुनाव में पहला नतीजा सामने आ गया है। मोहन गार्डन से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मुबारकपुर से आप आगे

    मुबारकपुर- राजेश कुमार आप आगे
    सीलमपुर- शकीला बेगम निर्दलीय आगे
     मौजपुर- अनिल शर्मा बीजेपी आगे
    ज्वालापुरी- संतोष देवी आप आगे
    रामनगर- कमल बीजेपी आगे
    आरके पुरम - धर्मवीर सिंह आप आगे
    सैदुल अजाब- कमल बीजेपी आगे

  • 9:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चांदनी चौक से आप आगे

    चांदनी चौक - पुनरदीप आप आगे
     केशवपुरम- विकास आप आगे
    राजौरी गार्डन- शशि तलवार बीजेपी आगे
    हर्ष विहार- पूनम आप आगे

  • 9:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पहाड़गंज से आप आगे

    पहाड़गंज- मनीष आप आगे
    महावीर इंक्लेव- प्रवीन कुमार आप आगे
    वसंत कुंज- जगमोहन बीजेपी आगे
    मीठापुर- मीनाक्षी एनसीपी आगे
     हौज खास- सुमित्रा दहिया बीजेपी आगे

  • 9:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रिठाला से आप आगे

    सबोली- जसवंत सिंह आप आगे
    सुल्तानपुर ए- बॉबी आप आगे
    रिठाला- नरेंद्र कुमार आप आगे
    दिल्ली गेट- दीप्ती बीजेपी आगे
    इंदरपुरी- ज्योति गौतम आप आगे

  • 9:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सिविल लाइंस से आप आगे

    सिविल लाइंस- विकास आप आगे
    भाटी- जोगेंद्र कांग्रेस आगे
    आदर्श नगर- मुकेश कुमार आप आगे
    महिपालपुर- जोगेद्र सिंह आप आगे
     हस्तसाल- राखी आप आगे
    ककरोला- पवन बीजेपी आगे
    ललिता पार्क- हिमांशी बीजेपी आगे
    सैनिक इंक्लेव - निर्मला कुमारी आप आगे

  • 9:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मेहरौली से बीजेपी आगे

    मेहरौली- इंदु शर्मा- बीजेपी आगे
    बुद्ध विहार- अृत जैन- आप आगे
    पूठ खुर्द- अंजू देवी- बीजेपी आगे
    शास्त्री नगर- बबीता- आप आगे
     संगम पार्क- मनोज- कांग्रेस आगे
    किशनगंज - पूजा- आप आगे
    हरि नगर एक्सटेंशन- मोहित- निर्दलीय आगे

  • 9:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर

    बीजेपी और आप के बीच कांटे टक्कर चल रही है। कभी बीजेपी तो कभी आप आगे निकल रही है। ताजा रुझानों में एक बार फिर आप ने बीजेपी पर बढ़त बना ली है। आप 125 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 115 सीटों पर आगे है।

  • 9:34 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सिद्धार्थ नगर से आप उम्मीदवार आगे

    सिद्धार्थ नगर - नीतू- आप आगे
    आया नगर- हिमानी- आप आगे
    मयूर विहार फेस 1- बीना- आप आगे
    कृष्णा नगर- संदीप- बीजेपी आगे
    सुंदर नगरी- मोहिनी- आप आगे
    कोटला मुबारकपुर- कुसुमलता- बीजेपी आगे
    सादतपुर- नीता बिष्ट- बीजेपी आगे
    बलजीत नगर- रुनाक्षी शर्मा- आप आगे

  • 9:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीतमपुरा से बीजेपी आगे

    पीतमपुरा- अमित नागपाल बीजेपी आगे
    संगम पार्क - कांग्रेस मनोज आगे
    रंजीत नगर- अंकुश नारंग आप आगे
    बवाना- पवन कुमार आप आगे

  • 9:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रोहिणी डी से बीजेपी आगे

    रोहिणी डी- स्मिता बीजेपी आगे
     विजय विहार- पुष्पा आप आगे
     बृजपुरी- निर्मआ बीजेपी आगे
    मीठापुर- मीनाक्षी एनसीपी आगे

  • 9:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कल्याणपुरी, बेगमपुर से बीजेपी आगे

    कल्याणपुरी- राजकुमार- बीजेपी आगे
    चौहान बांगर- शगुफ्ता चौधरी- कांग्रेस आगे
    लाडो सराय- राजीव- आप आगे
    टिगरी- मीना-बीजेपी आगे
    बेगमपुर- जय भगवान यादव- बीजेपी आगे

  • 9:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बुद्ध विहार, जनकपुरी साउथ में बीजेपी आगे

    बुद्ध विहार- राजपाल गर्ग- बीजेपी आगे
    जनकपुरी साउथ- आकृति कौर- बीजेपी आगे
    जामा मस्जिद- सुल्ताना- आप आगे
     ढिचाऊ कलां- नीलम- बीजेपी आगे
    किरारी- राहुल माथुर- कांग्रेस आगे
    दिलशाद कॉलोनी- प्रीती- आप आगे

  • 9:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी-150 और कांग्रेस-89 सीटों पर आगे

    एमसीडी चुनाव के कुल 250 सीटों के रूझान आ गए हैं जिससे एक बार फिर एमसीडी में बीजेपी की जीत तय लग रही है। बीजेपी-150 सीटों पर बढ़त के साथ नंबर वन पर है जबकि 89 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य-1 सीट पर आगे है।

  • 9:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शकरपुर से बीजेपी आगे

    शकरपुर- किशनलाल- बीजेपी आगे
    मदनपुर खादर ईस्ट- लेखराज सिंह- बीजेपी आगे
    केशोपुर- हरीश ओबराय- बीजेपी आगे
    अमन विहार - रविंद्र भारद्वाज- आप आगे
     मॉडल टाउन- नाथू राम- आप आगे
    कमला नगर- रीनू आग्रवाल- बीजेपी आगे

  • 9:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वेस्ट पटेल नगर से आप आगे

    रोहिणी F- रितु- बीजेपी आगे
    शालीमार बाग बी- रेखा गुप्ता- बीजेपी आगे
    सुल्तानपुरी बी- दौलत- आप आगे
    वेस्ट पटेल नगर- कविता चौहान- आप आगे
    संगम पार्क- सुशील- बीजेपी आगे
    निहाल विहार- अशोक भारद्वाज- आप आगे
     मयूर विहार फेस 1- बीना- आप आगे

  • 9:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शालीमार बाग से कांग्रेस आगे

    शालीमार बाग ए- गोपेश्वर यादव- कांग्रेस आगे
    मुस्तफाबाद- सबीला बेगम- कांग्रेस आगे
    तुगलकाबाद एक्सटेंशन- भागबीर- आप आगे
    नांगलोई जट- विजयलक्ष्मी- आप आगे
    बलजीत नगर- रुनाक्षी शर्मा- आप आगे
    तिलक नगर- राजकुमार- बीजेपी आगे
    अमर कॉलोनी- शरद कपूर- बीजेपी आगे

  • 9:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विश्वास नगर से बीजेपी आगे

    विश्वास नगर- चेरी सिंह बीजेपी आगे
     जैतपुर- हेमा आप आगे
    भलस्वा- लल्लू सिंह बीजेपी आगे
     निहाल विहार- अशोक भारद्वाज आप आगे
     सरुप नगर- जोगिंदर सिंह आप आगे
    आनंद विहार- मोनिका पंत बीजेपी आगे

  • 9:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोहट एनक्लेव से बीजेपी आगे

    कोहट एन्क्लेव- अजय रवि बीजेपी आगे
    मंगोलपुरी- राजेश कुमार आप आगे
    मोलरबंद- गगन कसाना बीजेपी आगे
    गुरु हरकिशन नगर- मोनिका गोयसल बीजेपी आगे
    अनारकली- मीनाक्षी शर्मा बीजेपी आगे
     लाडो सराय- अनीता कांग्रेस आगे
    ख्याला- परमजीत कौर बीजेपी आगे
    ईस्ट पटेल नगर- शैली आप आगे

  • 8:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिजवासन, छावला, चितरंजन पार्क में बीजेपी आगे

    बिजवासन, बिंदापुर, ब्रह्मपुर, ब्रजविहार, चांदनी महल, चांदनी चौक, छावला, चितरंजन पार्क, चिराग दिल्ली, सिविल लाइंस, डाबरी, दक्षिणपुर, दरियागंज, दयालपुर, देवली, देवनगर, दिलशाद गार्डन में बीजेपी आगे।

  • 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बनाई बंपर बढ़त

    एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में आप से पिछड़ने के बाद बीजेपी ने बंपर बढ़त बना ली है। अभी तक 197 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिनमें बीजेपी-130, आप-60, कांग्रेस-7 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गौतमपुरी से आप, कापसहेड़ा से बीजेपी आगे

    गौतमपुरी-आप आगे, कापसहेड़ा-बीजेपी आगे, मयूर विहार फेज-1 से बीजेपी आगे, चौहान बांगर से कांग्रेस आगे, चौखंडी नगर-आप आगे

  • 8:36 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीलमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

    सीलमपुर से कांग्रेस के मुमताज आगे, निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम दूसरे नंबर पर, रिठाला विधानसभा के वार्ड न. 21 से आप के प्रदीप मित्तल आगे चल रहे हैं। बापरोला वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार सतपाल सोलंकी आगे।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गीता कालोनी में बीजेपी आगे

    गीता कॉलोनी सीट पर बीजेपी की नीमा भगत आगे हैं जब आप के कंवलजीत पीछे चल रहे हैं। कुल रुझान-111, आप-68, बीजेपी-42, कांग्रेस-6, अन्य-1 सीट पर आगे।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    रोहिणी पूर्वी सीट से बीजेपी के प्रवेश वाही आगे

    रोहिणी पूर्वी सीट से बीजेपी के प्रवेश वाही आगे, कुलदीप कित्तल दूसरे नंबर पर। कुल रुझान-111, आप-68, बीजेपी-42, कांग्रेस-6, अन्य-1 सीट पर आगे।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जाकिर नगर से आप की सलमा खां आगे

    जाकिर नगर से AAP उम्मीदवार सलमा खां अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार से आगे हैं। कुल रुझान-111, आप-68, बीजेपी-42, कांग्रेस-6, अन्य-1 सीट पर आगे।

  • 8:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अबुल फजल एन्क्लेव से आप उम्मीदवार वाजिद खान

    पोस्टल बैलेट की गिनती में अबुल फजल एन्क्लेव से AAP उम्मीदवार वाजिद खान आगे चल रहे हैं। कुल रुझान-111, आप-68, बीजेपी-42, कांग्रेस-6, अन्य-1 सीट पर आगे।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शुरुआती रुझानों में आप आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

    अभी तक 51  सीटों के रुझान आ चुके हैं। आप-29 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी-16 सीटों पर आगे है वही कांग्रेस-6 सीटों पर आगे चल रही है।

  • 8:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना शुरू

    एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है। 47 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

    कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। मतगणना के लिए राजधानी में कुल 42 केंद्र बनाए गए हैं और इसके लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है।

  • 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बीजेपी ने जताई जीत की उम्मीद

    मतगणना से पहले बीजेपी उम्मीद जताई कि वह सत्ता में बरकरार रहेगी, हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) ने एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक भारी बहुमत के साथ जीत का दावा किया है। एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी के 250 वार्डों में से 150 से अधिक पर जीत हासिल करने जा रही है, जबकि भाजपा दूसरे स्थान पर है। 

  • 7:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    कड़े सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी। हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के शुरुआती दो घेरे पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए जबकि तीसरा सुरक्षा घेरा दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। मतगणना केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनिया और दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात।

  • 6:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परिसीमन के बाद पहला चुनाव

    दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद ये पहला निकाय चुनाव है। इस चुनाव में 13, 638 पोलिंग बूथ बनाए गए और करीब 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ।

  • 8:59 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए

    दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48% मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए और स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।