A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Patparganj Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: पटपड़गंज सीट पर BJP ने किया कमाल, 4 में से जीते 3 वार्ड, AAP को 1 पर हासिल हुई जीत

Patparganj Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: पटपड़गंज सीट पर BJP ने किया कमाल, 4 में से जीते 3 वार्ड, AAP को 1 पर हासिल हुई जीत

Patparganj Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को जारी हो गए हैं। MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे- India TV Hindi दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे

Patparganj Delhi MCD Election Results 2022 Highlights: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को जारी हो गए हैं। इनमें दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट पर MCD के चार वार्ड आते हैं। ये मयूर विहार फेज- II 196, पटपड़गंज 197, विनोद नगर 198 और मंडावली 199 हैं। पटपड़गंज वार्ड पर बीजेपी ने रेणु चौधरी पर दांव खेला है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सीमा को चुनावी मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने रत्ना शर्मा पर चुनावी दांव लगाया। बता दें कि MCD चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। पटपड़गंज विधानसभा सीट की कुल आबादी 221317 है। अपने वार्ड के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Live updates : Patparganj Delhi MCD Election Results 2022 LIVE

  • 2:10 PM (IST) Posted by Shilpa

    चार में से तीन वार्ड पर बीजेपी की हुई जीत

     पटपड़गंज सीट के चार वार्ड में से तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। मयूर विहार फेज- II में आप जीती है। वहीं पटपड़गंज, विनोद नगर और मंडावली वार्ड में बीजेपी जीते हैं।

  • 12:58 PM (IST) Posted by Shilpa

    पटपड़गंज में आप-बीजेपी का कड़ा मुकाबला

    पटपड़गंज सीट के सभी वार्ड से संबंधित ताजा जानकारी में पता चला है कि मयूर विहार फेज-II में बीजेपी आगे चल रही है, पटपड़गंज में आप, विनोद नगर में बीजेपी और मंडावली में भी आप ही आगे चल रही है।

  • 12:07 PM (IST) Posted by Shilpa

    पटपड़गंज सीट आप आगे चल रही

    पटपड़गंज सीट में चार वार्ड आते हैं। जिनमें मयूर विहार फेज-II में बीजेपी आगे चल रही है, पटपड़गंज में आप, विनोद नगर में बीजेपी और मंडावली में भी आप ही आगे चल रही है।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Shilpa

    पटपड़गंज सीट में बीजेपी और आप की टक्कर

    पटपड़गंज सीट में चार वार्ड आते हैं। जिनमें मयूर विहार फेज-II में बीजेपी आगे चल रही है, पटपड़गंज में आप, विनोद नगर में बीजेपी और मंडावली में भी आप ही आगे चल रही है।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Shilpa

    बीजेपी ने अधिक सीट जीतीं

    बीजेपी ने अब तक 10 और आप ने 6 सीटें जीती हैं। बाकी की सीटों के लिए अभी गिनती जारी है।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Shilpa

    सीएम केजरीवाल के घर बैठक

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हो रही है। इसमें नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Shilpa

    पटपड़गंज में बीजेपी आगे है

    पटपड़गंज में बीजेपी आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उससे पीछे हैं।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Shilpa

    हमें 230 भी मिल सकता है- सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं।

  • 8:53 AM (IST) Posted by Shilpa

    भाजपा सबसे आगे चल रही है

    नवीनतम आधिकारिक रुझानों में भाजपा 32, आप 8 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है।

  • 8:10 AM (IST) Posted by Shilpa

    वोटों की गिनती शुरू हुई

    एमसीडी चुनाव परिणाम आज जारी होंगे। 250 वार्डों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

     

  • 8:07 AM (IST) Posted by Shilpa

    10,000 से ज्यादा जवान तैनात

    दिल्ली में मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Shilpa

    तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार

    एमसीडी चुनावों की मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच तैयार किया है। इनमें शुरुआती दो घेरे अर्धसैनिक बलों को और तीसरा घेरा दिल्ली पुलिस को सौंपा गया है। 

     

  • 7:45 AM (IST) Posted by Shilpa

    नतीजों से पहले आप ने नया नारा दिया

    एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने नया नारा दिया है। उसने कहा है, 'अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल।' इस नारे वाले बैनर आप कार्यालयों में लगाए गए हैं।

  • 12:08 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    पटपड़गंज से पार्टी के उम्मीदवार

    पटपड़गंज वार्ड से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सीमा देवी हैं। वहीं, कांग्रेस ने रत्ना शर्मा और बीजेपी ने रेणु चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है।