A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज सीएम की कुर्सी के लिए लड़ रहे कांग्रेसी नेता, ‘कमजोर सरकार’ को हटाना होगा: केजरीवाल

सीएम की कुर्सी के लिए लड़ रहे कांग्रेसी नेता, ‘कमजोर सरकार’ को हटाना होगा: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, सत्ता की लड़ाई चल रही है, हमें इस सरकार को हटाना है और एक ईमानदार सरकार लानी है।

Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Congress, Arvind Kejriwal Punjab Elections, Punjab Elections- India TV Hindi Image Source : PTI आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कांग्रेस में अंदरूनी कलह है।

Highlights

  • केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
  • केजरीवाल ने कहा कि ‘कमजोर सरकार’ अभी भी बेअदबी और बम विस्फोट के मामलों को सुलझाने में सक्षम नहीं है।
  • केजरीवाल ने ‘शांति मार्च’ के दौरान कहा, एक कमजोर सरकार है और वे मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे हैं।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कांग्रेस में अंदरूनी कलह है और नेताओं को लोगों की परवाह नहीं है। चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘कमजोर सरकार’ अभी भी बेअदबी और बम विस्फोट के मामलों को सुलझाने में सक्षम नहीं है। केजरीवाल ने पटियाला में पार्टी के ‘शांति मार्च’ के दौरान कहा, ‘एक कमजोर सरकार है और वे (सत्तारूढ़ दल के नेता) मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे हैं।’

‘हमें इस सरकार को हटाना है’
केजरीवाल ने कहा, ‘सत्ता की लड़ाई चल रही है, हमें इस सरकार को हटाना है और एक ईमानदार सरकार लानी है। कुछ दिन पहले, स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का प्रयास किया गया था। एक व्यक्ति ने यह प्रयास किया था (जिसे बाद में पीट-पीट कर मार डाला गया था) लेकिन कोई षड्यंत्रकारी है, जो अभी तक पकड़ा नहीं गया है। राज्य सरकार ने कहा कि वह 48 घंटे के भीतर पकड़ा जाएगा। लेकिन, 10 दिन बीत चुके हैं। इस घटना के कुछ दिनों बाद लुधियाना में बम धमाका हुआ था। कोई नहीं जानता कि षडयंत्रकर्ता कौन है।’

बेअदबी और ब्लास्ट पर भी बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए बेअदबी और विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दिया गया और पिछले विधानसभा चुनावों में इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा, ‘2017 के चुनाव से पहले भी मौर मंडी में बम विस्फोट हुआ था। वर्ष 2015 में बेअदबी की घटना हुई थी। अगर इन घटनाओं के षडयंत्रकारियों से सख्ती से निपटा जाता, तो कोई भी इस तरह के कृत्यों को दोहराने की हिम्मत नहीं करता।’

‘3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ आना होगा’
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केवल राज्य का ‘आम आदमी’ ही इसे बचा सकता है। उन्होंने कहा, ‘इसे हासिल करने के लिए 3 करोड़ पंजाबियों को एक साथ आना होगा।’ उन्होंने कहा कि कहा कि उनकी पार्टी लोगों को सत्ता देने और उन्हें निर्णय लेने में सक्षम बनाने में विश्वास करती है।