A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज ‘भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं’, अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने कसा तंज

‘भगवान श्रीकृष्ण मेरे सपने में आते हैं’, अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने कसा तंज

बता दें कि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि ‘भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे।

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Krishna- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK.COM/MYOGIADITYANATH उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा।

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के शासनकाल को ‘दंगों का उत्पादन काल’ बताया।
  • जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे: योगी
  • योगी ने सहारनपुर जिले के देवबंद मे एटीएस कमाडों सेन्टर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया।

अलीगढ़/सहारनपुर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे।’ अलीगढ़ में मंगलवार को 7000 करोड़ रुपये की लागत से 660 मेगावाट हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने सपा के शासनकाल को ‘दंगों का उत्पादन काल’ बताया और कहा कि ‘जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे।’

‘भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं’
बता दें कि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि ‘भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे। रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।’ यादव ने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। मुख्‍यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख के बयान के एक दिन बाद आरोपों की बौछार करते हुए कहा, ‘अखिलेश जी, जब आपको सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल के लिए कुछ नहीं किया लेकिन वहां पर 'कंस' को पैदा कर जवाहर बाग की घटना जरूर करवा दी।’

सपा कार्यकाल में जवाहर बाग में हुई थी हिंसा
सपा के कार्यकाल में मथुरा में जून 2016 में जवाहर बाग पार्क में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुई हिंसा में पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी और एक दारोगा समेत कई लोग मारे गये थे। रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में एक संगठन के सदस्यों ने 270 एकड़ के जवाहर बाग पर कब्जा कर लिया था जो कि सरकारी जमीन थी। जब प्रशासन ने उन्हें बेदखल करने की कोशिश की तो पुलिस से भिड़ गए। मुठभेड़ में रामवृक्ष यादव भी मारा गया।

‘यह सुनकर तो गिरगिट भी शर्मा जाएगा’
देवबंद में सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ‘अभी तक तो गिरगिट को रंग बदलने के लिए जाना जाता था लेकिन अब बबुआ (अखिलेश यादव) भी बोल रहे हैं कि वह होते तो राम मंदिर का निर्माण करा देते, यह सुनकर तो गिरगिट भी शर्मा जाएगा। जो लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते थे उनसे क्या यह उम्मीद की जा सकती है कि वे अयोध्या में श्री राम मन्दिर का निर्माण कराते। बेटियों से जब छेड़छाड़ होती थी तो वे कहते थे गलती हो जाती है, लेकिन अब फर्क यह आया है कि ऐसे मामलों में अब कार्रवाई होती है।’

योगी ने अखिलेश यादव को दी नसीहत
योगी ने सहारनपुर जिले के देवबंद मे एटीएस कमाडों सेन्टर का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवबंद मे निर्माणाधीन एटीएस सेन्टर से न केवल क्षेत्र को सुरक्षा मिलेगी बल्कि पश्चिमी यूपी की मजबूती का यह आधार बनेगा। योगी ने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा, ‘महामारी के दौरान यादव 20 महीने तक घर से नहीं निकले। अब कोरोना की तीसरी लहर आ रही है इसलिए वह अपने घर में रहें और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें।’