Champawat Bypoll: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाया है। मुलायम सिंह के अलावा चुनाव आयोग को दी गई सपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरनमय नन्दा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सचान, सत्येन्द्र कुमार राय प्रदेश कोषाध्यक्ष, अतुल यादव प्रदेश सचिव, प्रदीप चौधरी प्रदेश सचिव, योगेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, आलोक राय जिलाध्यक्ष, गुलफाम अली अल्पसंख्यक सभा, सुरेन्द्र गुरूंग प्रदेश सचिव, अमित यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, चन्द्रशेखर यादव विशेष आमंत्रित सदस्य, सुभाष पंवार प्रमुख प्रवक्ता, अतुल शर्मा प्रदेश सचिव तथा मशगूर कुरैशी प्रदेश सचिव शामिल हैं।
सपा के मनोज भट्ट चुनाव मैदान में
चंपावत में समाजवादी पार्टी की तरफ से मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट चुनाव मैदान में है। वहीं, आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा सीट से नामांकन के साथ ही चुनावी सियासत गरमा गई। जोरदार रोड शो और चुनावी जनसभा के बाद विपक्षी दलों ने भी चुनावी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने चंपावत की स्थानीय नेता निर्मला गहतोड़ी और सपा ने मनोज भट्ट को चुनाव मैदान में उतारा है।
31 मई को वोटिंग, 3 जून को मतगणना
चंपावत सीट पर पहली बार उपचुनाव होगा। 31 मई को वोटिंग और तीन जून को मतगणना होगी। कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख 21 अप्रैल को बाकायदा इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया था।