Manipur Assembly Election 2022: भाजपा ने रविवार को मणिपुर की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हेंगांग विधानसभा सीट से ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने 2 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सबको फिर से टिकट दिया है, जिसमें 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 3 रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी, 3 महिलाओं और युवाओं को उम्मीदवार बनाया है।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में विकास की वैकल्पिक राजनीतिक धारा को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में भी हम सुशासन के आधार पर वोट के लिए लोगों के सामने जाने वाले हैं। खुंदरकपम से टी मोहेंद्रो सिंह, खुराई से एन सुसिंद्रो, क्षेत्रिगांव से एन इंद्रजीत सिंह, थोंगजू से टी विश्वजीत सिंह, एंड्रो से टी श्यामकुमार, लमलाई से के इबोमचा सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने थंगमेईबंद से ज्योति वैखोम वहीं उरीपोक से रिटायर्ड आईएएस रघुमानी सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। सागोलबंद से राजकुमार सिंह, यैसकुल से सत्यब्रता सिंह , वांगखेल से हैरी सिंह, सेकमाई एससी सीट से हेखम डिंगो सिंह और लामसंग से राजेन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया हुआ है।
मणिपुर के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है, हम दो-तिहाई बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि, मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है।