A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! ठीक चुनाव से पहले 26 नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ, बीजेपी में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! ठीक चुनाव से पहले 26 नेताओं ने छोड़ा हाथ का साथ, बीजेपी में हुए शामिल

सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, ''आइए हम बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें।''

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 26 नेता बीजेपी में हुए शामिल- India TV Hindi Image Source : PHOTO TWITTER/@BJP4HIMACHAL हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 26 नेता बीजेपी में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश में जीत का दावा कर रही कांग्रेस को ठीक चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है। जी हां कांग्रेस के 26 नेताओं ने 'हाथ का साथ' छोड़ दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खांड समेत कांग्रेस के 26 नेता और सदस्य बीजेपी ज्वाइन कर लिए। राज्य में वोटिंग के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से अपना प्रचार कर रही है। जनता से तमाम वादे कर रही है, ऐसे में 26 नेताओं का साथ छोड़ जाना किसी सूनामी से कम नहीं है।   

सभी नेताओं का हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत

कांग्रेस के ये सभी नेता राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामलि हुए। इस मौके पर शिमला से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद थे। सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस से बीजेपी में आए सभी नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, ''आइए हम बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए मिलकर काम करें।''

'जनता को बीजेपी पर भरोसा और विश्वास है'

बता दें, इससे पहले इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'अबकी बार-किसकी सरकार' में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश की जनता परम्परा को तोड़ते हुए एक बार फिर से बीजेपी की सरकार को मौका देगी। उन्होंने कहा कि, जनता को बीजेपी पर भरोसा और विश्वास है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा राज्य में फिर से बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने का दावा कर चुके हैं।