Gujarat Election Result 2022: भावनगर ग्रामीण सीट का विधानसभा रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। भाजपा के पुरुषोत्तम सोलंकी ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 73484 वोट से बाजी मारी।
पीछे रह गए कांग्रेस और आप के उम्मीदवार
वहीं इस सीट से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रेवतसिंह गोहिल रहे। रेवतसिंह गोहिल को कुल 42550 वोट प्राप्त हुए। वहीं आप के कुमनसिंह गोहिल 17236 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले पुरुषोत्तम सोलंकी को कुल 116034 मिले।
उम्मीदवारों की सूची
- परषोत्तमभाई सोलंकी - भाजपा
- रेवतसिंह गोहिल - कांग्रेस
- कुमनसिंह गोहिल - आप
पिछले साल भी भाजपा ने लहराया था अपना परचम
भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट गुजरात के भावनगर जिले में आती है। 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करे तो भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस उम्मीदवार कांतीभाई टपूभाई चौहान को 30993 वोटों के अंतर से हराया था। कुल वोट प्रतिशत 55.30 रहा था। 2017 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी को कुल 89,555 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के कांतीभाई टपूभाई चौहान को 58,562 वोट से ही संतोष करना पड़ा था। 3415 वोटों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर था।