A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: बंगारपेट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस को मिलेगी कड़ी टक्कर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: बंगारपेट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस को मिलेगी कड़ी टक्कर

कांग्रेस ने बंगारपेट विधानसभा सीट से एस.एन. नारायणस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से एम. नारायणस्वामी को टिकट दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Bangarapet Constituency Election: बंगारपेट कर्नाटक की अहम विधानसभा सीट है। यहां से 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट से अपने पुराने प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने बंगारपेट विधानसभा सीट से एस.एन. नारायणस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से  एम. नारायणस्वामी को टिकट दिया है। 

कांग्रेस-JDS ने पुराने चेहरे पर जताया भरोसा

इसके अलावा जनता सेक्यूलर दल (सेक्यूलर) यानी JDS ने भी पुराने चेहरे एम मल्लेश बाबू पर ही भरोसा जताया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरिकृष्ण रामप्पा को टिकट दिया है। बंगारपेट विधासनसभा सीट पर 2018 के चुनाव में कांग्रेस के एस.एन. नारायणस्वामी ने जेडीएस मल्लेश बाबू को हराया था। कांग्रेस ने यहां से 21,571 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। 

गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होने वाले हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। हालांकि, जेडीएस (JDS) भी चुनावी मैदान में है। इसी बीच, चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है।