उत्तर प्रदेश समेत देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक गोवा में 44.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 39.07 प्रतिशत, उत्तराखंड में 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, सहारनपुर (42.44 प्रतिशत), बिजनौर (38.64 प्रतिशत), मुरादाबाद (42.28प्रतिशत), संभल (38.01 प्रतिशत), रामपुर (40.10 फीसदी), अमरोहा (40.90 फीसदी), बदायूं (35.57 फीसदी), बरेली (39.41 फीसदी) और शाहजहांपुर में (35.47 फीसदी) वोट पड़े।
चुनाव आयोग ने बताया कि अभी तक मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, "हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।"
उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, 'हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।' 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। वहीं गोवा और उत्तराखंड में भी सभी सीटों के लिए आज मतदान जारी है। इसी बीच सुबह 11 बजे तक यूपी में 23.03%, उत्तराखंड में 18.97% और गोवा में 26.63% मतदान हो गया है।