नयी दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग की आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक होनेवाली है। इस बैठक में कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन से जुड़े हालात और आगामी विधानसभा चुनावों पर फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चुनाव आयोग के अधिकारियों को देश में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। इस बैठक में नीति आयोग सदस्य वीके पॉल भी मौजूद रहेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद चुनाव आयोग पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक यूपी में 6 से 8 चरण में चुनाव हो सकते हैं। वहीं पंजाब में तीन, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार को मणिपुर के शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक की थी। मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऑनलाइन बैठक आयोग द्वारा परिस्थितियों का जायजा लेने की कवायद की गई। चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है।