Assembly Election Live Updates: मैं जानता था मणिपुर का दर्द इसलिए भारत सरकार को आपके दरवाजे ले आया: इंफाल में बोले पीएम मोदी
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिहाज से आने वाले चुनाव को लेकर काफी चुनौतियां भी हैं।
Assembly Election Live Updates: पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी पार्टियां अपना भाग्य आजमाना चाह रही हैं। चुनावों को लेकर पार्टियां पूरी तैयारी में हैं। पीएम मोदी आज उत्तर-पूर्व राज्यों - मणिपुर और त्रिपुरा में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीते सोमवार को किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया। आइए जानते हैं विधानसभा चुनाव के लेकर होने वाली सियासी हलचलों के पल-पल का अपडेट।
Live updates : Assembly Election Live Updates
- January 04, 2022 2:40 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
ब्राह्मण वोटरों को साधने निकलेगी भाजपा
बीजेपी यूपी में जनवरी के दूसरे हफ़्ते से ब्राह्मण वोटरों को साधने और उनकी नाराज़गी को दूर करने के लिए अभियान की शुरुआत करेगी। इसके लिए बीजेपी ने यूपी की करीब 300 विधानसभा सीटों की पहचान की है जहां ब्राह्मण वोटरों की संख्या 10,000 से उपर है। इन सीटों पर बीजेपी ब्राह्मण सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन, छोटे-बड़ेसम्मेलन, जनसंपर्क, डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी।
- January 04, 2022 12:59 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
मणिपुर में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं, शांति और विकास की रोशनी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी बोले - आज डबल इंजन की सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है। पूरे नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों नौजवान, हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।
- January 04, 2022 12:54 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है, मणिपुर दिख रही है। आज मणिपुर बदलाव का एक नई कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है। ये बदलाव हैं- मणिपुर के कल्चर के लिए, केयर के लिए, इसमें कनेक्टिविटी को भी प्राथमिकता है, क्रिएटिविटी का भी उतना ही महत्व है।"
- January 04, 2022 12:47 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
मैं जानता था मणिपुर का दर्द इसलिए भारत सरकार को आपके दरवाजे पर ले आया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "मैं जब प्रधानमंत्री नहीं बना था, उससे पहले भी अनेकों बार मणिपुर आया था। मैं जानता था कि आपके दिल में किस बात का दर्द है। इसलिए 2014 के बाद मैं दिल्ली को, भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया।"
- January 04, 2022 12:45 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar
सुनें- "हरिद्वार धर्म संसद" मामले में कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
- January 04, 2022 12:41 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
योजनाओं के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी ने किया मणिपुर के लोगों का धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा। आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है। ये आपके एक वोट के कारण हुआ।"
उन्होंने कहा, "ये सब आपके एक वोट की ताकत है, जिसकी वजह से मणिपुर के 6 लाख परिवारों को पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है। पीएम आवास योजना के तहत करीब 80 हजार घरों को स्वीकृति मिली है।"
- January 04, 2022 12:40 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम मोदी ने इंफाल की धरती के महत्व का किया जिक्र
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "देश के लोगों में आजादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया वो अपने आप में एक मिसाल है। जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतन्त्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है।"
- January 04, 2022 12:37 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम मोदी इंफाल में कर रहे हैं जनता को संबोधित
पीएम मोदी मणिपुर की राजधानी इंफाल में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे। देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है। ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है।"
- January 04, 2022 12:36 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar
21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले 50 साल पूरे हो जाएंगे- पीएम मोदी
अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे। देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है। ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है।
- January 04, 2022 12:35 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar
वीडियो देखें- मणिपुर में पीएम मोदी, दी 4,800 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की सौगात
- January 04, 2022 11:32 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
10 से 13 जनवरी की बीच हो सकता है विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
सूत्रों की माने चुनाव आयोग 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
- January 04, 2022 11:31 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पूर्वी यूपी से चुनाव के चरणों की शुरुआत की मांग करने चुनाव आयोग पहुंचे बीजेपी के नेता
बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इस बार यूपी चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी यूपी से होनी चाहिए। इस बारे में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग के लखनऊ दौरे पर मुलाकात में आग्रह किया था कि चुनाव की शुरुआत पूर्वा यूपी से हो। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे और इनकी शुरुआत पश्चिम यूपी से हुई थी।
- January 04, 2022 8:21 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम नरेंद्र मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर आज
पीएम नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
- January 04, 2022 8:19 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कल कहा, "भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि हमारी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।"
- January 04, 2022 7:51 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम मोदी अगरतला में एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
अगरतला में प्रधानमंत्री महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस 30,000 वर्ग मीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है और नवीनतम आईटी नेटवर्क-एकीकृत प्रणाली पर आधारित है।
- January 04, 2022 7:49 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम मोदी इंफाल में जल संचरण प्रणाली प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे
प्रधान मंत्री द्वारा उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं में 280 करोड़ रुपये मूल्य की 'थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली' शामिल है, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी।
- January 04, 2022 7:48 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पीएम मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर
पीएम मोदी राज्यों में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे पीएम बराक नदी पर बने स्टील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और मणिपुर में पुनर्निर्मित गोविंदजी मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।