A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Assembly Election: यूपी में बीएसपी ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले, लिस्ट की जारी

Assembly Election: यूपी में बीएसपी ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले, लिस्ट की जारी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपर्णा यादव को नेताजी ने बहुत समझाने का प्रयास किया। हमारी तरफ से उन्हें बीजेपी में जाने की बधाई और शुभकामनाएं।

<p>प्रतीकात्मक फोटो</p>- India TV Hindi प्रतीकात्मक फोटो

Assembly Election Live Updates: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। बुधवार को अपर्णा यादव बीजेपी के दिल्ली कार्यालय पहुंची और पार्टी की सदस्यता लीं। इससे सपा को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि अपर्णा यादव के पिता हालही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें, चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करने के बाद चुनावी रैली-सभाओं पर लगी रोक बढ़ा दी है। पहले 15 जनवरी तक रोक लगाए गए थे लेकिन शनिवार को लिए फैसले के अनुसार अब 22 जनवरी तक इसे बढ़ाया गया है। साथ ही पंजाब में भी कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

स्पेशल चुनावी वीडियो यहां देखें-

Live updates : Assembly Election Live Updates:

  • 10:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीएसपी ने कुछ सीटों पर उम्मीदवार बदले, लिस्ट की जारी

    बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। एक ट्वीट में बीएसपी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में बची हुई कुछ सीटों और कुछ सीटों में बदलाव के बाद जारी हुई नई लिस्ट इस प्रकार है।' बता दें कि पार्टी ने बीते 15 जनवरी को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Khushbu

    बीजेपी की अपना दल, निषाद पार्टी से गठबंधन पर मुहर

    बीजेपी की अपना दल, निषाद पार्टी से गठबंधन पर मुहर लग गई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान किया और कहा कि सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में NDA 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन के बाद बीजेपी ने नया नारा दिया- उत्तर प्रदेश में फिर एकबार 300 पार।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    अपर्णा यादव को बीजेपी में जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। नेताजी ने उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया। हमारी समाजवादी विचारधारा का ये विस्तार है- अखिलेश यादव

  • 1:35 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले अखिलेश यादव-

    अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- मैं आज़मगढ़ की जनता से पूछने के बाद ही चुनाव लड़ने का फैसला लूंगा। अभी आज़मगढ़ से सांसद हूं, जनता से पूछकर ही चुनाव लड़ूंगा।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार बनती है तो दोबारा समाजवादी पेंशन योजना शुरू की जाएगी। इसमें प्रत्येक गरीब परिवार को 18 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे।

  • 12:32 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    उत्तराखंड: कांग्रेस जारी कर सकती है पहली लिस्ट

    न्यूज एजेंसी IANS की जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है। बुधवार को होने जा रही केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर विचार विमर्श किया जाना है।

  • 12:24 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    अमित पालेकर होंगे गोवा में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस

    AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में मौजूद सरकार से लोग परेशान हैं। हम सीएम के लिए ऐसा चेहरा देंगे जिसके दिल में गोवा बसता है, जिसके दिल में गोवा का दिल धड़कता है और जो इसके लिए कुछ भी कर सकता है। हर किस्म और हर तबके के लोग को जानता हो। हम इस तरह का सीएम देंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर हमारे सीएम फेस होंगे।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार

    संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पलटवार करते हुए कहा, ये जबरदस्ती का मामला नहीं है उनकी पार्टी अलग है हमारी पार्टी अलग है। हमारे आलाकमान निर्णय लेते हैं। महाराष्ट्र में अंधेरे में सरकार बनी थी और सरकार बनने के बाद जो तमाशा हुआ वो पूरे देश ने देखा था।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    छपरौली विधान सभा में घोषित प्रत्याशी में परिवर्तन- राष्ट्रीय लोकदल

    राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की सूची जारी किया है। छपरौली विधान सभा में घोषित प्रत्याशी में परिवर्तन किया है।

  • 11:26 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली आज

    उत्तर प्रदेश में सपा की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 11:30 बजे और शाम 4:00 बजे आयोजन होगा।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    सीएम योगी पहुंचे दिल्ली बीजेपी मुख्यालय

    यूपी के सीएम योगी दिल्ली बीजेपी मुख्याल पहुंचे हैं। आज पार्टी मुख्यालय पर अपर्णा यादव भी मौजूद हैं जो भाजपा में शामिल हुई हैं।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर साधा निशाना

    स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, मैं अपर्णा यादव जी का हृदय से स्वागत करता हूं। पश्चिम यूपी में चुनाव होने वाला है और SP के शासन में गुंडागर्दी को इतना महत्व दिया जाता है कि पश्चिम उ.प्र. में कोई बेटी सुरक्षित नहीं थी। अपर्णा को शुरू से लगता था कि योगी जी के शासन में एक अच्छा सुशासन है।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    Goa: आज AAP अपने सीएम की घोषणा करेगी

    आम आदमी पार्टी ने कहा है कि आज करीब 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस दौरान अपनी पार्टी के सीएम फेस का घोषणा करेंगे।

  • 10:58 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं। काफी दिनों की चर्चा के बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया।

  • 10:54 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    यूपी: VIP पार्टी ने उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी की

    यूपी विधानसभा चुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 80 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार निषाद समुदाय से हैं। इस सूची में तीन महिला उम्मीदवार हैं। पार्टी ने शामली, जौनपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, मैनपुरी, आगरा, गाजीपुर, मुरादाबाद, बागपत और सहारनपुर की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए।

  • 10:48 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    राष्ट्र सबसे पहले- अपर्णा यादव

    अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कहा कि, मेरे विचारों में राष्ट्र सबसे पहले है। साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी का  बहुत बहुत धन्यवाद। अपर्णा ने इस अवसर के लिए भी सबका शुक्रिया अदा किया। बता दें, बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव का स्वागत किया। साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलाई।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद- अपर्णा यादव

    अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद किया। साथ ही उनके मिशन की सराहना की। बता दें, बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव का स्वागत किया। साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

  • 10:43 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    अपर्णा का स्वागत है- केशव प्रसाद मौर्य

    बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव का स्वागत किया। साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलाई।

  • 10:41 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    अपर्णा यादव का दिल से स्वागत- स्वतंत्र देव सिंह

    मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा का दिल से स्वागत किया। साथ ही कहा कि प्रदेश की बेटी-बहू ने सही फैसला लिया है। अपर्णा यादव बीजेपी मुख्यालय हैं।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    दिल्ली: अपर्णा यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचीं

    समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी कार्यालय पहुंची। आज वह सदस्यता लेने जा रही हैं।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    प्रफुल पटेल गोवा में हैं, मैं अभी गोवा जा रहा हूं- संजय राउत

    शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, प्रफुल पटेल गोवा में हैं, मैं अभी गोवा जा रहा हूं। हमने कोशिश की, महाराष्ट्र अघाड़ी की तरह ही गोवा में भी एक अघाड़ी बने लेकिन कांग्रेस को लगता है कि गोवा में उन्हें पूरा बहुमत मिल सकता है। शिवसेना और NCP गोवा में एक साथ चुनाव लड़ेगी।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    यूपी: बीजेपी की 231 सीटों को लेकर बैठक आज

    आज भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस दौरान 231 सीटों को लेकर चर्चा होगी। इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

  • 9:27 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव- सूत्र

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश चुनाव लड़ने के मूड में हैं।

  • 7:48 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    सपा के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी

    सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने मंगलवार को यह बात कही। उत्तर प्रदेश से सोमवार को लौटे नंदा ने इस मुद्दे पर बनर्जी के साथ उनके आवास पर एक घंटे तक बैठक की। नंदा ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी। ममता बनर्जी लखनऊ और वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ डिजिटल माध्यम से प्रचार करेंगी। वह आठ फरवरी को लखनऊ में होंगी और एक डिजिटल प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह फिर अखिलेश जी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगी।" उन्होंने कहा कि बनर्जी फरवरी के अंत में वाराणसी का भी दौरा करेंगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। नंदा ने कहा, "वह (बनर्जी) एक डिजिटल बैठक के लिए वाराणसी जाएंगी।"

  • 7:45 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    पंजाब कांग्रेस में फिर से बढ़ी तकरार!

    पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कांग्रेस के ही सीटिंग MLA नवतेज चीमा के खिलाफ कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के बेटे के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर एकजुट हुए राणा विरोधी गुट के विधायक। सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर राणा गुरजीत को कांग्रेस से बाहर करने की अपील की। गौरतलब है कि राणा गुरजीत सिंह सुल्तानपुर लोधी से अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे। लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो राणा गुरजीत सिंह के बेटे ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा, सुखपाल खैहरा, अवतार हैनरी जूनियर और बलविंदर सिंह धालीवाल - इन चार विधायकों ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर राणा गुरजीत सिंह को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    Goa Election 2022: शिवसेना और एनसीपी साथ लड़ेगी चुनाव

    NCP नेता प्रफुल पटेल ने कहा, कांग्रेस को लगता है कि वह अपने दम पर गोवा विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। यह उनके ऊपर है। हम अब उनसे बात नहीं कर रहे हैं। यह चुनाव एनसीपी और शिवसेना मिलकर लड़ेंगी। एनसीपी निश्चित तौर पर गोवा में कुछ सीटें जीतेगी।

  • 7:26 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    बीजेपी पर राहुल का निशाना

    पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के यहां मंगलवार को छापेमारी के बाद कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी के साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी इस तरह की छापेमारी से डरती नहीं है। राहुल ने ट्वीट किया, ईडी की छापेमारी करना भाजपा का पसंदीदा हथियार है, क्योंकि उनके पास खुद छिपाने के लिए कई चीजें हैं। यह कहते हुए कि कांग्रेस और उसके नेता इस तरह की छापों से डरते नहीं हैं, उन्होंने ट्वीट किया : हर कोई आपके जैसा नहीं है। हमें डर नहीं है।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    गाजियाबाद के 36 मतदान केंद्र और 158 बूथ ‘‘संवेदनशील’’- प्रशासन

    गाजियाबाद जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव से पहले 36 मतदान केंद्रों और 158 बूथ को ‘‘संवेदनशील’’ के रूप में चिह्नित किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों एवं बूथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि प्रशासन मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराएगा। उन्होंने कहा कि कुल 36 मतदान केंद्रों और 158 बूथ को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है।

  • 7:17 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    CM योगी रहेंगे मौजूद

    आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपर्णा यादव बीजेपी की सदस्यता लेंगी। इस दौरान बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।