चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी 11 जनवरी से प्रदेश भर में टोली महासंपर्क अभियान शुरू करेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाएंगे। लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे। वहीं, उत्तराखंड के लिए 11 जनवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों की दावेदारी के साथ एक परिवार-एक टिकट के फॉर्मूले पर भी कांग्रेस आलाकमान को फैसला लेना है।
Live updates : Assembly Election 2022
-
January 11, 2022 11:29 AM (IST) Posted by Puneet Saini
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान कृष्ण पर दिए बयान में धर्म को अंधविश्वास बताकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इमरान मसूद को समाजवादी पार्टी जॉइन करवाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह गुंडे, अपराधियों के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं।'
-
January 11, 2022 11:24 AM (IST) Posted by Puneet Saini
बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य सदस्य बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके हैं। यूपी चुनाव को लेकर चर्चा होनी है।
-
January 11, 2022 11:08 AM (IST) Posted by Puneet Saini
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे। 13 जनवरी को बीजेपी की पहली लिस्ट आ सकती है।
-
January 11, 2022 8:50 AM (IST) Posted by Puneet Saini
भारतीय जनता पार्टी ने महासंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों से मुलाकात की।
-
January 11, 2022 7:19 AM (IST) Posted by Puneet Saini
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इटली से लौट आए हैं और वह गोवा चुनाव को लेकर के.सी वेणुगोपाल और पी. चिदंबरम के साथ बैठक करेंगे।
-
January 11, 2022 6:59 AM (IST) Posted by Puneet Saini
बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत तीन श्रेणियों में कार्यकर्ता प्रवास करेंगे। इसमें महिला संपर्क, सामाजिक संपर्क और लाभार्थी संपर्क शामिल हैं। सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के अनुरूप टोलियां बनाई गई हैं।