उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में 26 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसके साथ ही यह तय लग रहा है कि यूपी चुनाव में बिहार का एनडीए गठबंधन नहीं रहेगा।
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने इस बात का इंतजार किया कि बीजेपी के साथ शायद गठबंधन हो सके। लेकिन बीजेपी की ओर से कोई रुझान ने मिलने पर उन्होंने अंतत: अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। अब माना जा रहा कि बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के कारण बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ रही है। हालांकि इस पर दोनों पार्टियां खुलकर बोलने से बचती रही हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है और तीन चार महीने पहले आरसीपी सिंह ने कहा था कि उनकी होम मिनिस्टर अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बात हुई। उन लोगों ने बताया कि बीजेपी-जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं। हम लोगों ने भरोसा करके लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन बीजेपी की तरफ से शुक्रवार की शाम तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया था।