नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के किठौर से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की। ओवैसी इस हमले में बाल-बाल बच गए हालांकि उनकी गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे थे। बाद में एक हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। हमले के बाद औवैसी ने हमलावरों को पैगाम देते हुए कहा है कि इस तरह के हमलों से उनका हौसला कमजोर नहीं होगा।
‘हम पर ही गोलियां चलाई जा रही थीं’
इंडिया टीवी से बात करते हुए हमले के टारगेट के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, 'हम पर ही गोलियां चलाई जा रही थीं, न। हमारे साथ 4 गाड़ियां थीं। एक हाजी गुलाम साबिर की थी। जब हम दिल्ली से निकलते हैं तो हाजी साहब की टाटा सफारी सामने होती है, हमारी गाड़ी होती है, और हमारे पीछे आज 2 फॉर्च्यूनर थीं, जिसमें माजिद हुसैन साहब थे। हाजी साहब के साथ गाड़ी में सारीम बैठे थे और हाजी साहब गाड़ी चला रहे थे। हमारी गाड़ी यामीन खान चला रहे थे, मैं साथ में बैठा था। और यूपी में हमारी पार्टी के अध्यक्ष शौकत अली पीछे बैठे थे।'
‘फॉर्च्यूनर पर भी गोलियां चलाई गईं’
ओवैसी ने कहा, 'यामीन साहब के प्रेजेंस ऑफ माइंड की मैं तारीफ करूंगा, क्योंकि उन्होंने हाजी साहब की गाड़ी को धक्का मारा, और काफी तेज मारा जिससे इनकी गाड़ी का नुकसान भी हुआ। इससे उनकी गाड़ी हिल गई। जब हमला हो रहा था, हमारे पीछे मौजूद फॉर्च्यूनर, जिसमें हमारे एक्स-मेयर माजिद थे, उसके ड्राइवर ने एक शूटर पर गाड़ी चढ़ा दी। 2 शूटर थे जिनमें से एक ने लाल रंग की हूडी पहनी थी और दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट पहनी थी। रेड हूडी वाले शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ी और वह गिर गया, इसके बाद सफेद जैकेट पहने शख्स ने फॉर्च्यूनर पर गोली चलाई।'
‘हम गाड़ी से उतरे और उसकी तस्वीरें लीं’
ओवैसी ने आगे कहा, ‘फ्लाइओवर पर हम गाड़ी से उतरे और उसके फोटो लिए। फिर मैंने एडिशनल एसपी से बात की। उन्होंने बताया कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी मिला और एक शूटर पकड़ा भी गया। हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइड में 3 निशान हैं, तो उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक के लोगों को भी बुला रहे हैं, और पूरी जांच करेंगे। हम इलेक्शन कमिशन, भारत सरकार और मुख्यमंत्री से उम्मीद करेंगे कि इस मामले को देखेंगे। एक सिटिंग एमपी के ऊपर इस तरह सुनियोजित तरीके से हमला करना, इसकी जांच होगी। हमको कई बार धमकियां मिली हैं।’
‘हमले के पीछे बड़े दिमाग वाले लोग हैं’
ओवैसी ने कहा, ‘ये एक सोची-समझी साजिश थी। उनको मालूम था कि टोलगेट पर गाड़ी स्लो हो जाती है। इसके पीछे कौन लोग हैं जो हमारी हत्या करना चाहते हैं। अगर सरकार कानून के शासन में यकीन करती है तो वह इसकी स्वतंत्र रूप से जांच करवाए, और इसे प्लान करने वाले लोगों का पता लगाए। इसके पीछे छोटे-मोटे लोग नहीं, बड़े दिमाग के लोग हैं जो हमारी रेकी कर रहे थे। उन्होंने टोलगेट को हमले के लिए चुना। न तो हमारे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी है और न हम सिक्यॉरिटी लेकर चलते हैं। हम इसे लेकर स्पीकर से भी मिलेंगे।’
ओवैसी ने हमलावरों को दिया पैगाम
ओवैसी ने कहा, ‘हम ये हमला करवाने वालों को पैगाम देना चाहते हैं कि इस तरह से हमारे हौसले को नहीं रोक सकते। मरना तो उनको भी है और हमको भी है एक दिन, और कोई भी अपने वक्त से पहले इस दुनिया से नहीं जाएगा। मगर इस तरह की बुजदिली की हरकतों से, इस तरह गोली चलाने से हमारे हौसले में कमी नहीं आएगी बल्कि इंशाअल्लाह हमारी हिम्मत और बढ़ेगी। मगर ये कौन ताकते हैं, और यूपी में ऐसी हरकतें कैसे हो रही हैं, ये जनता को भी देखना है।’