A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 'कांग्रेस वाले पीएम मोदी को जितनी गाली देंगे, कमल उतना खिलेगा', कर्नाटक में बोले अमित शाह

'कांग्रेस वाले पीएम मोदी को जितनी गाली देंगे, कमल उतना खिलेगा', कर्नाटक में बोले अमित शाह

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा तो वहीं 13 मई को मतगणना के बाद यह साफ़ हो जाएगा कि राज्य में अगली सरकार किसकी होगी। वहीं मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

Amit Shah, Congress, BJP- India TV Hindi Image Source : TWITTER अमित शाह

बेंगलुरु: कर्नाटक का विधानसभा चुनाव रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही है। कल गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। वहीं आज कर्नाटक में एक जनसभा को समबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। 

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री मोदी की तुलना काले सांप से करते हैं। कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। सोनिया गांधी कहती हैं कि पीएम मोदी मौत के सौदागर हैं। प्रियंका गांधी उन्हें नीच जाति के लोग कहती हैं।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस वालों की मति मारी गई है। ये लोग पीएम मोदी को जितनी ज्यादा गाली देंगे, उतना ही कमल खिलेगा।" 

कांग्रेस राज्य को रिवर्स गियर में डाल देगी - अमित शाह 

लक्ष्मेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाइए। नीचे भाजपा सरकार, ऊपर भाजपा सरकार डबल इंजन की मोदी सरकार कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी। अगर कांग्रेस आ गई तो कर्नाटक को फिर से रिवर्स गियर में डाल देगी।