A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: अलीगढ़ में अखिलेश-जयंत आज भरेंगे हुंकार, डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सपा प्रमुख रैली में होंगे शामिल

UP Election 2022: अलीगढ़ में अखिलेश-जयंत आज भरेंगे हुंकार, डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सपा प्रमुख रैली में होंगे शामिल

ये रैली सपा प्रमुख अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर रहे हैं। इसमें रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल हो रहे हैं। आज देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती है।

<p>अखिलेश यादव और जयंत...- India TV Hindi Image Source : PTI अखिलेश यादव और जयंत चौधरी

Highlights

  • आज चौधरी चरण सिंह की जयंती
  • यूपी चुनाव को लेकर सपा निकाल रही विजय यात्रा
  • प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा

नयी दिल्ली: गुरुवार को अलीगढ़ के इगलास इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की संयुक्त महारैली होगी। इसमें अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी- दोनों शामिल होंगे। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा माने जाते रहे हैं। चौधरी चरण सिंह साल 1969 में कांधला विधानसभा से राजनीति की शुरुआत की थी और विधायक बने थे। इससे पहले भी जयंत चौधरी और अखिलेश के बीच कई साझा रैलियां हो चुकी है। पिछले दिनों दोनों ने मेरठ में मंच साझा किया था और गठबंधन का ऐलान किया था। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा सत्ता में वापसी के लिए विजय यात्रा निकाल रही है।

वहीं, जारी चुनाव अभियान के बीच पूर्व सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेटी टीना यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। हालांकि, अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद रैली करना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। डिंपल यादव और उनकी बेटी के संक्रमित पाए जाने के बाद ओमिक्रॉन की जांच के लिए दोनों के सैंपल्स को अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।'

इधर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान करखियां में बनास डेयरी काशी संकुल का शिलान्यास करने वाले हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात काशी को देंगे। पीएम इससे पहले 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना का अनावरण करने के लिए वाराणसी में थे। दस दिनों में पीएम मोदी की ये दूसरा दौरा है।