A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गुजरात में AAP लहराएगी जीत का परचम, केजरीवाल ने लिखित में किया दावा

गुजरात में AAP लहराएगी जीत का परचम, केजरीवाल ने लिखित में किया दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखित में दावा किया कि 'आप' आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात में सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भाजपा से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल(फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल(फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखित में दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात में सरकार बनाएगी। उन्होंने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए अगले साल 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन का वादा करते हुए उनसे आप का समर्थन करने का अनुरोध भी किया। सूरत में 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली तथा पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा। उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं। 

केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों से सरकार बनाने में मांगा सहयोग

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं। लिख लीजिए कि आप गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को इन लोगों (भाजपा) से छुटकारा मिलेगा।’’ इसके बाद उन्होंने अपनी ‘‘भविष्यवाणी’’ एक कागज पर लिखी और इसे मीडियाकर्मियों को दिखाया। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पुरानी पेंशन योजना समेत अन्य मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों से राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने का आग्रह किया। 

एक-एक वोट AAP को देने की अपील करता हूं- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘‘31 जनवरी तक हम गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेंगे। मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं। पंजाब में हमने अधिसूचना जारी की है।’’ उन्होंने कहा कि अन्य अनुबंधित कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, राज्य परिवहन कर्मियों, ग्रामीण कम्प्यूटर उद्यमियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों के ग्रेड वेतन, स्थायी नौकरी, वेतन वृद्धि और तबादलों से संबंधित विभिन्न मुद्दे हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम उनके मुद्दे हल करेंगे। मैं हाथ जोड़कर उनसे पार्टी को चुनाव जिताने का अनुरोध करता हूं, सरकारी कर्मचारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। मैं उनसे एक-एक वोट AAP को देने की अपील करता हूं।’’ 

27 साल में यह पहली बार बौखलाई भाजपा- केजरीवाल

केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा बौखला गई है क्योंकि उसे हार दिख रही है और कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘27 साल में यह पहली बार है कि भाजपा इतनी बौखला गई है। आप सड़क पर जाइए और लोगों से पूछिए वे किसे वोट देंगे। वे आप या भाजपा कहेंगे। जो कहते हैं कि वे भाजपा को वोट देंगे, वे पांच मिनट बाद बताएंगे कि वे और उनका पूरा मोहल्ला झाडू (आप का चुनावी चिह्न) के लिए वोट करने जा रहे हैं।’’ 

'लोग यह बताने से डर रहे हैं कि वे किसे वोट देंगे'

AAP नेता ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि हर कोई AAP को वोट देने के लिए भाजपा का साथ छोड़ रहा है। केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘हमने कई राज्यों में चुनाव लड़े लेकिन गुजरात पहला राज्य है जहां लोग यह बताने से डर रहे हैं कि वे किसे वोट देंगे। आम आदमी डरा हुआ है। दूसरा, कांग्रेस के मतदाता ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं और तीसरा भाजपा के समर्थक बड़ी संख्या में आप को वोट देने जा रहे हैं।’’