A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज आप ने जारी की 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कौन-कौन लिस्ट में शामिल

आप ने जारी की 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कौन-कौन लिस्ट में शामिल

इससे पहले 10 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी अब तक 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कुछ को दोबारा टिकट मिला है।

<p>आप ने जारी की 30...- India TV Hindi Image Source : PTI आप ने जारी की 30 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Highlights

  • इससे पहले आप 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है
  • आम आदमी पार्टी अब तक 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है
  • आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी

नई दिल्ली: पंजाब चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसके चलते आम आदमी पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानलभा चुनाव से पहले 30 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

इससे पहले 10 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी अब तक 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में कुछ को दोबारा टिकट मिला है। इनमें डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर, डॉ. रवजोत सिंह, दलजीत सिंह भोला गरेवाल, जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदित सिंह सेखों, जीवन सिंह संगोवल और हरभजन सिंह शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। पार्टी ने लिखा कि पंजाब बदलाव के ​लिए तैयार रहे, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हमारे उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट इस प्रकार है।

आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर के साथ पंजाब विधानलभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।

लिस्ट में कौन- कौन शामिल-

-विभूति शर्मा (पठानकोट)

-रमन बहल (गुरदासपुर)

-शमशेर सिंह (दीनानगर)

-जगरूप सिंह सेखवां (कादियां)

-शैरी कलसी (बटाला)

-बलबीर पन्नू (फतेहगढ़ चूड़ियां)

-कुंवर विजय प्रताप (अमृतसर नॉर्थ)

-डॉ. इंद्रबीर निज्झर (अमृतसर साउथ)

-लालजीत भुल्लर (पट्टी)

-बलकार सिंह (करतारपुर)

-डॉ. रवजोत (शाम चौरासी)

-ललित मोहन बल्लू पाठक (नवांशहर)

-अनमोल गगन मान (खरड़)

-दलजीत भोला ग्रेवाल (लुधियाना ईस्ट)

-कुलवंत सिद्धू (आत्म नगर)

-मनविंदर ग्यासपुरा (पायल)

-नरेश कटारिया (जीरा)

-जगदीप काका बराड़ (श्री मुक्तसर साहिब)​​​​​​

-गुरदित्त सेखों (फरीदकोट)

-बलकार सिद्धू ( रामपुरा फूल)

-नीना मित्तल (राजपुरा​​​​​​​)

-हरमीत पठानमाजरा (सनौर)

-समाना (चेतन सिंह)

-लुधियाना नॉर्थ (मदन लाल बग्गा)

-गिल (जीवन सिंह संगोवाल)

-लंबी (गुरमीत सिंह खुडि्डयां)

-गुरलाल घनौर (घनौर)

-लाभ सिंह उगोके (भदौड़)

-लाल चंद कटारूचक ( भोआ)

-हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला)