दिल्ली और अब पंजाब में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी सरकार के गठन में कई अहम फैसले ले रही है । इसी कड़ी में पंजाब विधानसभा में पहली बार एक महिला स्पीकर को नियुक्त किया जा सकता है । सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी की विधायक सरबजीत कौर पंजाब विधानसभा की पहली महिला विधानसभा स्पीकर नियुक्त हो सकती हैं ।
महिला विधायक ही बनेगी विधानसभा स्पीकर
जानकारी के अनुसार विधानसभा स्पीकर के लिए विधायक सरबजीत कौर का नाम सबसे आगे चल रहा है । उनके अलावा भी इस पद के लिए कई और प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं । वही दूसरी तरफ पार्टी इस बात की सहमती चुकी है कि विधानसभा स्पीकर एक महिला विधायक को ही बनाया जाए । अगर ऐसा हुआ तो ये भी एक एतिहासिक कदम होगा , क्योकि इससे पहले आज तक कोई भी महिला विधायक पंजाब विधानसभा स्पीकर नही बन पाई है ।आपको बता दें कि सरबजीत कौर दूसरी बार विधायक बनी हैं , वो पंजाब की जगराओं विधानसभा से विधायक हैं । सरबजीत आप पार्टी की तेज तर्रार नेताओं में शामिल हैं ।
पंजाब के नए सीएम पद की भगवंत मान लेंगे शपथ
16 मार्च को भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं । हालांकि अभी कैबिनेट के गठन को लेकर फैसला नही हुआ है । आप सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम के चुनाव में पार्टी कोई जल्दबाजी नही करना चाहती है । यही वजह है कि फिलहाल भगवंत मान ही अकेले शपथ लेंगे । हाल ही मे हुए विधानसभा चुनाव में आप पार्टी बंपर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी । आप पार्टी ने 92 सीटों पर कब्जा करके सभी को चौका दिया