A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, आज से गोवा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, आज से गोवा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

आज से चुनाव आयोग की टीम तीन दिन के गोवा दौरे पर जाएगी। टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी शामिल होंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीम जायजा लेगी।

<p>5 राज्यों में होने...- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, आज से गोवा दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

Highlights

  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी जाएंगे गोवा
  • 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

नई दिल्ली: 2022 में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग तैयारियां तेज कर दी है। आज से चुनाव आयोग की टीम तीन दिन के गोवा दौरे पर जाएगी। टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी शामिल होंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीम जायजा लेगी।

आपको बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग अगले साल 5 जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वर्ष 2017 में इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था।

मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित इन सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग मार्च के पहले हफ्ते तक इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त कराने की तैयारी में है। वर्ष 2017 में इन राज्यों में चुनाव 8 मार्च को खत्म हो गए थे और नतीजे 11 मार्च को आए थे।