A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला

पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

Ashoke Dinda, Ashoke Dinda attacked, Ashok Dinda attacked, Ashok Dinda- India TV Hindi Image Source : ANI भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

कोलकाता: पूर्व क्रिकेटर एवं पश्चिम बंगाल के पूरब मेदिनीपुर में मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में एक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा, ‘डिंडा पर हुए हमले के सिलसिले में फौरन रिपोर्ट देने को कहा गया है।’ BJP उम्मीदवार के मैनेजर ने बताया कि डिंडा रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी गाड़ी पर लाठी और सरिया से लैस 100 से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया।

हमले में बीजेपी नेता डिंडा को आई हल्की चोट
मैनेजर ने बताया कि वाहन पर पथराव भी किया गया, जिसमें पूर्व क्रिकेटर के कंधे पर चोट आई है। अशोक डिंडा के मैनेजर ने कहा, ‘यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे। वहां तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुंडे शाहजहां अली ने अन्य करीब सौ भी अधिक लोगों के साथ मिल कर लाठी, सरिया और ईंट से हमला किया।’ हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह हमला भाजपा में अंदरूनी कलह का एक परिणाम है। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिल गिरि ने कहा, ‘भाजपा के पुराने लोग डिंडा को पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया। तृणमूल कांग्रेस का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।’


EVM में बंद होगा 171 उम्मीदवारों का भविष्य
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को 4 जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। इस चरण में बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर , पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में मतदान होंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ ताल ठोक रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर नंदीग्राम में हमले की कोशिश की गई थी। टीएमसी का झंडा थामे लोगों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले को घेर लिया था।