West Bengal Exit Poll 2021: पहले चरण से लेकर 8वें चरण तक जानिए किस पार्टी का रहा कितना दबदबा
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार आने का अनुमान जताया है जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सत्ता से बाहर हो सकती है।
West Bengal Exit Poll 2021: इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल में बंगाल में सभी 8 चरणों में हुए मतदान में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं इसका अनुमान लगाया गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले हर बार की तरह इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजों आ गए हैं। इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार आने का अनुमान जताया है जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सत्ता से बाहर हो सकती है।
बंगाल में बीजेपी सत्ता में आ सकती है- एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 173 से 192 सीटें मिल सकती हैं, टीएमसी को 64 से 88 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस और लेफ्ट गंठबंधन को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि, बंगाल में विधानसभा की कुल 294 में से 292 सीटों पर 8 चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और चुनाव के नतीजे 2 मई (रविवार) को आएंगे। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 147 सीट की दरकार होगी। आप भी जानिए इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल में किस चरण में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
पहले चरण की 30 सीटों में से BJP को 24 से 27 सीटें मिलने का अनुमान
बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर चुनाव हुआ था। इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पहले फेज की 30 सीटों में बीजेपी को 24 से 27 सीट पर जीत मिलती दिख रही है। टीएमसी को 3 से 6 सीट वहीं लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है। बंगाल में पहले फेज का चुनाव 27 मार्च को 5 जिलों की 30 सीटों पर 84.63% वोटिंग हुई थी जहां बीजेपी को प्रचंड जीत मिलती दिख रही है।
दूसरे चरण की 30 सीटों में से BJP को 28 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, दूसरे चरण की 30 सीटों पर हुए चुनाव में 28 सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं। वहीं टीएमसी को केवल 2 सीट मिलती दिख रही है। अगर पहले और दूसरे फेज को मिला कर देंखे तो 60 सीटों में से बीजेपी 52 से 55 सीट पर जीतती दिख रही है। टीएमसी को 60 सीटों में सिर्फ पांच से आठ सीट, वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को दूसरे फेज में भी खाता खुलता नहीं दिख रहा।
तीसरे चरण की 31 सीटों में से BJP को 16 से 19 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल के तीसरे चरण की 31 सीटों में से 16 से 19 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। 10 से 12 सीटें टीमएमसी को मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक जयानगर ने बीजेपी को चुना है। कैनिंग पश्चिम में भी बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। यानी पीरज़ादा अब्बास सिद्दीकी फैक्टर ने यहां दीदी का भारी नुकसान कर दिया है। मुस्लिम वोटों के बंटने का सीधा फायदा कैनिंग पश्चिम में बीजेपी को हुआ है। उलुबेरिया उत्तर और दख्खिन बीजेपी के पास जाता दिख रहा है। तारकेश्वर में बीजेपी को बढ़त है। मगर डायमंड हार्बर टीएमसी के खाते में जाता दिख रहा है। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को तीसरे चरण में भी खाता खुलता नहीं दिख रहा।
चौथे चरण की 31 सीटों में से BJP को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल के चौथे फेज़ की 44 सीटों में कम से कम 30 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। सिंगुर में दीदी का किला ढहता दिख रहा है। एग्जिट पोल में सिंगुर से बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी है। एग्जिट पोल में बीजेपी 25 सीटें जीत रही है, 5 पर उसे बढ़त है। वहीं टीएमसी 11 सीट जीत रही है और 2 सीटों पर उसे बढ़त है। राउंड फोर में लेफ्ट फ्रंट का खाता खुलता दिख रहा है और उसे 1 सीट मिलती दिख रही है। बड़ी बात ये है की कूच बिहार उत्तर और दख्खिन के साथ साथ अलीपुरद्वार में बीजेपी जीत रही है। हावड़ा उत्तर बीजेपी और हावड़ा मध्य टीएमसी के खाते में जा रहा है।
पांचवें चरण में कांग्रेस-लेफ्ट को एक सीट मिल सकती है- एग्जिट पोल
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पांचवें राउंड में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। 45 में 36 सीटें बीजेपी को मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल में 32 सीटों पर बीजेपी की जीत कन्फर्म दिख रही है। 4 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। 3 पर टीएमसी जीत रही है, 5 सीटों पर टीएमसी को बढ़त है और 1 सीट पर लेफ्ट फ्रंट को बढ़त हासिल है। बता दें कि, बंगाल के 5वें फेज में 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे। इसमें उत्तरी 24 परगना की 16 सीट, दार्जिलिंग की सभी 5 सीट, नादिया जिले की 8 सीट, पूर्वी बर्धमान की 8 सीट, जलपाईगुड़ी की सभी 7 और कैलिमपोंग की 1 सीट शामिल थीं। राउंड फाइव में वोट परसेंटेज़ 82 परसेंट से ज़्यादा था।
6ठे चरण की 43 सीटों में से BJP को 24 से 25 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 24 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि टीएमसी को 12 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गंठबंधन को 1 सीट मिलती दिख रही है। बंगाल में छठे चरण में 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिसमें नॉर्थ 24 परगना की 17, पूर्वी बर्धमान की 8, नादिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटें शामिल थीं। राउंड सिक्स का वोट परसेंटेज था 82 परसेंट और एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि छठे राउंड में भी मोदी के मैजिक का असर वोटर्स पर हुआ है। तीसरे चरण की 43 में से 25 सीटें बीजेपी जीतती दिख रही है। छठे राउंड के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले गए थे।
7वें चरण में जानिए कौन रहेगा आगे
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में सातवां राउंड सबसे कांटेदार रहा। इस राउंड में बीजेपी को टीएमसी से तगड़ी टक्कर मिली। एग्जिट पोल के मुताबिक, सातवें चरण में बीजेपी को 13 से 16 सीटें मिल सकती हैं जबकि टीएमसी को 14 से 16 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 1 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के मुताबिक, नंदीग्राम से ममता बनर्जी हार सकती हैं। एग्जिट पोल में राउंड से बड़ी ख़बर ये है कि ममता बनर्जी अपने घर यानी भवानीपुर में तगड़ा झटका लगा है। एग्जिट पोल में भवानीपुर से बीजेपी की जीत कन्फर्म दिख रही है। सातवें चरण में बीजेपी 13 सीट जीत रही है और 3 सीट पर उसे बढ़त है। टीएमसी 14 सीट जीत रही है और 2 पर उसे बढ़त है। लेफ्ट फ्रंट को 1 सीट मिल रही है जबकि 1 सीट पर उसे भी बढ़त है। बंगाल में 26 अप्रैल को सातवें चरण के लिए वोट डाले गए थे। सातवें चरण में मालदा की 6 सीटों पर, मुर्शिदाबाद की 11, पश्चिम बर्धमान की सभी 9, दक्षिण दिनाजपुर की सभी 6 और कोलकाता साउथ की सभी 4 सीटों यानी 5 जिलों की कुल 36 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। राउंड सेवन में 75 परसेंट से ज़्यादा वोटिंग हुई थी।
जानिए बंगाल में आठवें चरण में किसको कितनी सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में बीजेपी को आठवें चरण में 12 से 14 सीटें मिल सकती हैं टीएमसी को 10 से 15 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबबंधन को 5 से 6 सीटें मिल सकती हैं। बंगाल में आठवें यानी आखिरी चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर वोट डाले गए जिसमें मालदा की 6 सीटें, बीरभूम की सभी 11 सीटें, मुर्शिदाबाद की 11 सीटें और कोलकाता नॉर्थ की सभी 7 सीट शामिल हैं और लास्ट फेज़ में भी 70 परसेंट से ज़्यादा वोट डाले गए। एग्जिट पोल के मुताबिक आठवें फेज़ की 35 सीटों में से बीजेपी को 12 से 14 सीटें मिल सकती हैं। टीएमसी को 10 से 15 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि लेफ्ट फ्रंट को 5 से 6 सीट मिल सकती हैं।