कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अभी दो चरणों का चुनाव बाकी है लेकिन कोरोना का कहर राज्य में बढ़ता जा रहा है। लगातार बिगड़ते हालातों के बीच भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल से सांसद और विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे बाबुल सुप्रियो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, "हम दोनों- मैं और मेरी पत्नी दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बहुत दुखी हूं, मैं आसनसोल में वोट नहीं कर पाऊंगा। मुझे 26 को होने वाले चुनाव के लिए वहां होना चाहिए था, जहां टीएमसी के गुंडे पहले ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को बाधित करने के टेरर मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।"
बाबुल सुप्रियो ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "हालांकि टीएमसी मशीनरी जिसे मैं 2014 से हैंडल कर रहा हूं, उसे खुशी मनाने का मौका नहीं मिलेगा। मैं अपने कमरे से अपना काम करूंगा और अपने प्रत्याशियों के साथ मेंटली सभी 9 सीटों पर मौजूद रहूंगा।"
टीएमसी प्रत्याशी की कोविड से मौत
पश्चिम बंगाल में Khardaha विधानसभा सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे काजल सिन्हा की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, "बहुत, बहुत दुखी हूं। हैरान हूं। Khardaha से हमारी प्रत्याशी काजल सिन्हा की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया और एक अथक अभियान चलाया। वह टीएमसी के लंबे समय से सेवा-आधारित सदस्य थे। हम उन्हें मिस करेंगे। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
खड़दह में 22 अप्रैल को मतदान हुआ था। इससे पहले, इस महीने रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के जांगीपुर सीट से उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी और समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रेज़ा उल हक की इस संक्रामक रोग के कारण जान चली गई थी।