A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Sonarpur Uttar Vidhan Sabha Chunav Result: सोनारपुर उत्तर से बीजेपी के रंजन बैद्य आगे, जानिए हर अपडेट

Sonarpur Uttar Vidhan Sabha Chunav Result: सोनारपुर उत्तर से बीजेपी के रंजन बैद्य आगे, जानिए हर अपडेट

Sonarpur Uttar Vidhan Sabha Chunav Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। सोनारपुर उत्तर सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है।

<p>West Bengal Election Result: सोनारपुर...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV West Bengal Election Result: सोनारपुर उत्तर में फिर टीएमसी जीतेगी या खिलेगा कमल? जानिए हर अपडेट

Sonarpur Uttar Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। मतगणना के परिणामों के लिए पश्चिम बंगाल पर देशभर की सबसे ज्यादा नजर टिकी हुई है। सोनारपुर उत्तर सीट के रुझान सामने आ रहे हैं। इस सीट पर टीएमसी ने एक बार फिर फिरदौसी बेगम को चुनाव मैदान में उतारा हैं और उन्हें टक्कर दे रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के रंजन बैद्य। 

आइए नजर डालते हैं सोनारपुर उत्तर सीट के ताजा रुझानों पर-

ताजा रुझानों में बीजेपी के रंजन बैद्य बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी के रंजन बैद्य को 22496 वोट मिले जबकि TMC की फिरदौसी बेगम  को 21446 वोट मिले। 

बात अगर पिछले विधानसभा चुनावों की करें तो साल 2016 में टीएमसी की फिरदौसी बेगम यहां से दूसरी बार विधायक चुनी गई थीं। उन्होंने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) के ज्योतिर्मयी सिकंदर को 24880 वोटों के मार्जिन से हराया था। फिरदौसी बेगम को यहां कुल 101939 वोट मिले थे और ज्योतिर्मयी सिकंदर के खाते में 77059 वोट गए थे। बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही थी, जिसके प्रत्याशी को 15 हजार से अधिक वोट मिले थे।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों के लिए 8 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुए। यहां की कानून व्यवस्था और राजनीतिक हिंसाओं के मद्देनजर 8 चरणों में चुनाव कराया गया। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हुआ। दूसरा चरण-1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।