Sandeshkhali Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। संदेशखाली सीट पर आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस सुकुमार माहात ने बाजी मार ली है। उन्होंने बीजेपी के डॉ भास्कर सरदार को 39685 मतो से हरा दिया है।
आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस सुकुमार माहात को कुल 111970 वोट मिले है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के डॉ भास्कर सरदार को 72416 वोट मिले हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव (2016) तृणमूल कांग्रेस के सुकुमार महाता को संदेशखाली विधानसभा सीट से जीत मिली थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और सीपीएम उम्मीदवार निरापद सरदार को 38190 वोटों से हराया था। सुकुमार महाता को कुल 96556 और निरापद सरदार को 58366 वोट मिले थे।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों के लिए 8 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुए। यहां की कानून व्यवस्था और राजनीतिक हिंसाओं के मद्देनजर 8 चरणों में चुनाव कराया गया। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हुआ। दूसरा चरण-1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि 2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तीन दशक से पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज वामदलों का सफाया कर दिया था। इसके बाद वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में भी दोबारा टीएमसी को बंगाल की जनता ने पूर्ण बहुमत से जिताया। वहीं 2016 के विधानसभा चुनावों में कुछ खास असर नहीं कर पाने वाली बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 में से 18 सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को बीजेपी से सिर्फ चार ज्यादा यानी 22 सीट मिलीं थी।