Rejinagar Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज परिणाम घोषित हो गया है। रेजीनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के अरबिन्द बिश्वास को हराकर टीमएसी के रबीउल आलम चौधुरी विजयी हुई है। उन्होंने बीजेपी नेता को 68268 मतों से हराया है।
भारतीय जनता पार्टी के अरबिन्द बिश्वास को 49611 वोट मिले हैं। तो वहीं ऑल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस के रबीउल आलम चौधुरी को 117625 वोट मिले है।
2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान रेजीनगर सीट पर कांग्रेस के रबिउल आलम चौधरी की जीत हुई थी। रबिउल आलम चौधरी ने 5,560 वोटों के अंतर से निर्दलीय उम्मीदवार हुमायूं कबीर को हराया था। रबिउल आलम चौधरी को 79,770 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में 74,210 वोट आए थे। वहीं 14,631 वोटों के साथ टीएमसी की उम्मीदवार बेगम सिद्दीकी तीसरे नंबर पर रही थीं।
रेजीनगर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आती है। 2016 में रीजीनगर में कुल 43 प्रतिशत वोट पड़े। रेजीनगर विधानसभा सीट बरहाम्पुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अधीर रंजन चौधरी, जो इंडियन नेशनल कांग्रेस से हैं। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अपूर्वा सरकार को 80696 से हराया था।