A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Pandabesw Vidhan Sabha Chunav Results: पांडाबेश्वर सीट में बीजेपी से जीतेंद्र तिवारी आगे, जानिए हर अपडेट

Pandabesw Vidhan Sabha Chunav Results: पांडाबेश्वर सीट में बीजेपी से जीतेंद्र तिवारी आगे, जानिए हर अपडेट

Pandabeswar Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों कि गिनती शुरू हो चुकी है और इस सीट का पहला रुझान सामने आ चुका है।

Pandabeswar Seat Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pandabeswar Seat Result

Pandabeswar Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों कि गिनती शुरू हो चुकी है । बीजेपी के जीतेंद्र तिवारी आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती से 3718 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

भारतीय जनता पार्टी से कुमार जीतेन्द्र तिवारी को अभी तक 45959  वोट मिल है। वहीं आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती 42241 वोट मिले है। यहां सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। बंगाल की सत्ता को देखते हुए पांडाबेश्वर विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही है। 

2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान पांडाबेश्वर सीट पर टीएमसी के कुमार जितेंद्र तिवारी की जीत हुई थी। कुमार जितेंद्र तिवारी ने CPI-M के गौरंगा चटर्जी को 5470 वोटों से हराया था। कुमार जितेंद्र तिवारी को 68,600 वोट मिले थे तो गौरंगा चटर्जी को 63,130 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, बीजेपी के जितेन चटर्जी तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 13,604 वोट मिले थे।

पांडाबेश्वर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आती है। 2016 में पांडाबेश्वर में कुल 45 प्रतिशत वोट पड़े। पांडाबेश्वर विधानसभा सीट आसनसोल के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं बाबुल सुप्रियो, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के श्रीमती देव वर्मा (मून मून सेन) को 197637 से हराया था।