Asansol Uttar Vidhan Sabha Chunav Result: पश्चिम बंगाल की आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट पर टीएमसी के घटक मोलोय ने बड़े अतंर से जीत हासिल की है। उनके और दूसरे नंबर पर रहे भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु मुखर्जी के बीच टक्कर मानी जा रही थी लेकिन वोटों की गिनते से साथ ही यह मामला एक तरफा हो गया। घटक मोलोय ने कृष्णेंदु मुखर्जी को 21110 वोटों से हराया है। घटक मोलोय को 100931 वोट मिले जबकि कृष्णेंदु मुखर्जी को 79821 वोट मिले हैं। बंगाल की सत्ता को देखते हुए आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट काफी अहम मानी जा रही थी।
2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान आसनसोल उत्तर सीट पर घटक मोलोय की जीत हुई थी। मोलोय घटक ने बीजेपी के निर्मल कर्माकर को 23,897 वोटों से हरा दिया था। मोलोय घटक को 84,715 वोट मिले थे तो निर्मल कर्माकर को 60,818 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं, कांग्रेस की इंद्रानी मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे थे, उन्हें 31,892 वोट मिले थे।
आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में आती है। 2016 में आसनसोल उत्तर में कुल 46 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं बाबुल सुप्रियो, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के श्रीमती देव वर्मा (मून मून सेन) को 197637 से हराया था।