नई दिल्ली। उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आना शुरू हो गए है, अबतक सामने आए रुझानों और नतीजों में मेयर और चेयरमैन के पदों के लिए भारतीय जनता पार्टी पहले स्थान पर है जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर चल रही है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं।
उत्तराखंड चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक कुल 84 मेयर या चेयरमैन पदों में से 77 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं जबकि 5 सीटों के रुझान आए हैं। जिन 77 सीटों के नतीजे आए हैं उनमें सबसे आगे 31 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है जबकि दूसरे नंबर पर 23 सीटों के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं। इसके अलावा 22 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
राज्य स्थानीय निकाय चुनावों में मेयर और चेयरमैन की सीटों के लिए जिन 5 सीटों के रुझान आए हैं उनमें 2-2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार आगे हैं जबकि निर्दलीय उम्मीदवार 1 पर आगे हैं।
कुल 1064 वार्ड सदस्यों के भी नतीजे और रुझान आना शुरू हुए हैं, इनमें 907 सदस्यों के नतीजे आ चुके हैं जबकि 66 के रुझान सामने आए हैं। जिन 907 वार्डों के नतीजे घोषित हुए हैं उनमें सबसे अधिक 507 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं जबकि 250 वार्डों में भाजपा, 143 में कांग्रेस, 3 वार्ड में बसपा, 2 में आप और 1-1 में सपा और उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार जीते हैं। जिन 66 सीटों के रुझान आए हैं उनमें सबसे अधिक 28 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं, 23 पर भाजपा और 15 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।