कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ (बस) पर हमला करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर TMC को हमले का जिम्मेदार ठहराया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, "पुरुलिया में खड़े बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा के लिए भाजपा के रथ को तोड़ा गया। चालक को चोटें आईं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब कभी भी कोटुलपुर से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। TMC इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाएगी।"
इसके साथ ही अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में ममता बनर्जी को बुआ संबोधिक करने हुए पूछा कि वह किस बात से डरी हुई हैं। अमित मालवीय ने लिखा, "बुआ को किस बात का डर है?" गौरतलब है कि ममता बनर्जी को भाजपा बुआ कहकर भी संबोधित करती है। यह उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के संदर्भ में होता है।
वहीं, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "BJP ने दो यात्रा-एक कारदीप और कुतुलपुर से अम्बेडकर यात्रा तय की थी। एक यात्रा कुतुलपुर से जो मैंने प्रारंभ की लेकिन कारदीप की यात्रा को TMC के गुंडो ने रोकने का प्रयास किया और वहां तोड़फोड़ की। बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है।"