A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल किया नामांकन, ममता पर बोला सीधा हमला

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दाखिल किया नामांकन, ममता पर बोला सीधा हमला

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल किया।नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी का सीधा मुकाबला ममता बनर्जी से है।

बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया- India TV Hindi Image Source : ANI बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया

Suvendu Adhikari nomination: पश्चिम बंगाल के हल्दिया में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल किया। नंदीग्राम सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया।हल्दिया के SDO दफ्तर में शुभेंदु ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने से पहले पश्चिम बंगाल के हल्दिया में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने रोड शो किया। नंदीग्राम सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया। नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी का सीधा मुकाबला ममता बनर्जी से है। 

हल्दिया में नामांकन से पहले शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि दीदी और भतीजे के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में सब स्ट्रीट लाइट। शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि टीएमसी प्राइलेट लिमिटेड कंपनी बन गई है। अधिकारी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बंगाल में परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं. इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।'

नामांकन दाखिल करने से पहले की पूजा-अर्चना

नंदीग्राम सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के जानकीनाथ मंदिर में पूजा की और हवन किया। नामांकन दाखिल करने से पहले नंदीग्राम के सिंहवाहिनी मंदिर में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने पूजा अर्चना की।

शुवेंदु अधिकारी का गढ़ है नंदीग्राम 

नंदीग्राम सीट को शुवेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है और साल 2016 में इस सीट से चुनाव जीतकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सरकार में मंत्री बने थे। हालांकि पिछले साल उन्होंने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हराएंगे।