UP Election: शिवसेना ने कल बोला 403 सीटों पर लड़ेंगे, आज घटकर 100 पर आ गई, लेकिन 1% भी वोट शेयर नहीं
उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना की तरफ से 24 घंटों में आए 2 अलग अलग बयान बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर वह घोषणाएं चाहे जितनी बड़ी कर ले, लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी का जनाधार न के बराबर है।
मुंबई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कलतक सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली शिवसेना एक ही दिन में 403 से घटकर 100 सीटों पर आ गई है। पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। शनिवार को खबर आई थी कि शिवसेना के संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर शिवसेना की तरफ से 24 घंटों में आए 2 अलग अलग बयान बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर वह घोषणाएं चाहे जितनी बड़ी कर ले, लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी का जनाधार न के बराबर है।
2017 में सिर्फ 1 प्रत्याशी बचा सका था जमानत
2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उसी में शिवसेना की जमीनी स्थिति नजर आ जाती है। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 57 सीटों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिनमें से 56 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।
2017 में शिवसेना का वोट शेयर
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुल 86728324 वोट पड़े थे और इसमें शिवसेना की हिस्सेदारी 1 प्रतिशत भी नहीं थी। 2017 में शिवसेना के सभी 57 प्रत्याशियों को पड़े कुल वोट गिन लिए जाएं तो वह आंकड़ा सिर्फ 88595 था जो 1 प्रतिशत तो छोड़ो, लगभग 0.1 प्रतिशत बैठता है। जिन 57 सीटों पर शिवसेना ने चुनाव लड़े थे उनमें 43 सीटें ऐसी थी जिनपर शिवसेना के प्रत्याशी 1000 वोट भी नहीं ले पाए थे बल्कि कुछ सीटें तो ऐसी थी जहां पर प्रत्याशी को 200 वोट भी नहीं मिल पाए। कई सीटों पर शिवसेना प्रत्याशी को NOTA से भी कम वोट मिले थे।
सिर्फ 2 सीटों पर दिखा था कुछ असर
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस एक सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी की जमानत बची थी वह गोंडा विधानसभा है। गोंडा विधानसभा में शिवसेना प्रत्याशी महेश नारायण तिवारी को 35606 वोट प्राप्त हुए थे और वह चौथे स्थान पर रहे थे। गोंडा के अलावा बदायूं विधानसभा सीट पर भी शिवसेना प्रत्याशी 14576 वोट लेने में कामयाब हुआ था लेकिन जमानत नहीं बच सकी थी।
कितने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी शिवसेना?
उत्तर प्रदेश चुनावों में शिवसेना का पिछला प्रदर्शन देखते हुए ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा कि वह इस बार के चुनावों में किसी भी दल के लिए कोई चुनौती हो सकती है। देखना होगा इस बार शिवसेना कितनी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारती है, 403 से घटकर वह पहले ही 100 सीटों पर आ चुकी है लेकिन मैदान में कितने प्रत्याशी उतरते हैं यह तो चुनाव के समय ही पता चल सकेगा।
गोवा में भी चुनाव लड़ने का फैसला
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी गोवा विधानसभा की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को देखें तो वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन से भी खराब रहा है। 2017 में शिवसेना ने गोवा में 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर पार्टी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी तथा तीनों सीटों पर पार्टी को कुल मिलाकर 792 वोट मिले थे।