A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान, मैदान में 43 हजार से ज्यादा उम्मीदवार, शाम को होगी मतगणना

राजस्थान पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान, मैदान में 43 हजार से ज्यादा उम्मीदवार, शाम को होगी मतगणना

सरपंच पदों के लिए मतगणना बुधवार शाम को ही होगी। वहीं उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को करवाया जाएगा।

<p>Rajasthan Panchayat Election </p>- India TV Hindi Image Source : Rajasthan Panchayat Election 

जयपुर। राजस्थान राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ। राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटे में, सुबह दस बजे तक 11.50 प्रतिशत मतदान हुआ। 

दूसरे चरण में 74 पंचायत समितियों की 2312 ग्राम पंचायतों के 15127 वार्ड में मतदान हो रहा है। चुनाव में सरपंच के लिए 15334 तो पंच के लिए 43376 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन 74 पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल 77 लाख 56416 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

सरपंच पदों के लिए मतगणना बुधवार शाम को ही होगी। वहीं उप सरपंच के लिए चुनाव 23 जनवरी को करवाया जाएगा। गौरतलब है कि द्वितीय चरण के 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।