A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल चुनाव: नादिया में पीएम मोदी ने कहा-'हार निश्चित देख दीदी अब पुराने खेल पर उतर आई हैं'

बंगाल चुनाव: नादिया में पीएम मोदी ने कहा-'हार निश्चित देख दीदी अब पुराने खेल पर उतर आई हैं'

उन्होंने कहा कि दीदी की नींद उड़ी हुई है , उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है। जनता के सामने किसी की अहंकार नहीं टिक पाता लेकिन दीदी को ये बात समझ में नहीं आती।

बंगाल चुनाव: नादिया में पीएम मोदी ने कहा-'हार निश्चित देख दीदी अब पुराने खेल पर उतर आई हैं'- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बंगाल चुनाव: नादिया में पीएम मोदी ने कहा-'हार निश्चित देख दीदी अब पुराने खेल पर उतर आई हैं'

नादिया (प.बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नादिया के कृष्णानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी पर दीदी की नींद उड़ी हुई है , उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है। जनता के सामने किसी की अहंकार नहीं टिक पाता लेकिन दीदी को ये बात समझ में नहीं आती। आज दीदी केंद्रीय चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं। ईवीएम को गाली दे रही है। हालात ये है कि दीदी अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को भी गाली दे रही है। दीदी इतनी हताश हो चुकी है कि वे बंगाल के मतादाताओं को बदनाम कर रही है। साथियों चुनाव में हार निश्चित देख दीदी अब पुराने खेल पर उतर आई है। बंगाल में दीदी और टीएमसी द्वारा हिंसा की कोशिश की जा रही है। दीदी इस संवेदनशीलता की उम्मीद अब आपसे छोड़ चुका है। लोकतंत्र के उत्सव में भी दीदी आप माताओं बहनों की आंसू गिरने की वजह बन रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा-'केंद्रीय वाहिनी पूरे देश में निष्पक्ष चुनाव कराती है। चार राज्यों के चुनाव संपन्न कराए गए।समस्य सुरक्षाबलों की नहीं, समस्या आपकी हिंसक राजनीति की है। समस्या आपकी भड़काऊ बयानबाजी की है। आदरणीय दीदी याद रखिए। ये 2021 का बंगाल है। अब आपको लोकतंत्र को... आप लोगों को डराने की जितनी कोशिश कर रही हैं उतने ही जाय्दा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। बंगाल का नौजवान आपको हरा रहा है। बंगाल की महिलाएं, गरीब और मध्यमवर्ग आपको हरा रहा है।' 

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव केवल बीजेपी नहीं बल्कि बंगाल की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा-'दीदी आप इस बता को समझिए और इस दृश्य को देखिए। ये चुनाव सिर्फ बीजेपी नहीं लड़ रही है। इस चुनाव को बंगाल की जनता लड़ रही है। बंगाल की जनता बीजेपी से भी 10 कदम आगे बढ़कर मैदान में आई है। दीदी आप बीजेपी को तो हराने की कोशिश कर सकती हैं लेकिन बंगाल की जनता को कैसे हराएगीष आप सात जन्मों में भी बंगाल की जनता को नहीं हरा सकतीं। आजकल तो यहां नई चर्चा सुन रहा हैं। दीदी इस बार अपने लिए नहीं बल्कि भाइपो के लिए बड़े-बड़े सपने देखकर ब्यूह रचना बना रही हैं। लेकिन बंगाल की जनता समझ रही है और बंगाल की जनता ने पहले चरण से ही धूल चटाने सूरू कर दिया है। हार तय देखकर दीदी अब बंगाल से बाहर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। ये भी एक खेला है जिसे बंगाल के लोगों को समझना होगा। इसलिए बंगाल के लोगों ने समझ लिया है कि खेला शेष होबे।'

पीएम मोदी ने ममता पर विश्वसाघात का आरोप लगाया और लोगों को भरोसा दिलाया कि बीजेपी सरकार राज्य की जनता के हित के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा-'दीदी ने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। जिस अल्पसंख्यक समाज को दीदी ने बहलाया और फुसलाया आज वहीं कटमनी और सिंडिकेट से परेशान है। बहन-बेटियों पर जघन्य अपराध हुए लेकिन दीदी चुप रहीं। इसलिए दीदी बंगाल के लोग अब आपको सजा देने पर उतर आई है। मैं बंगाल की हर माता, बहन, बेटी, सबको आश्वस्त करता हूं कि बंगाल की डबल इंजन की सरकार आपके हित के लिए चौबीसों घंटे काम करेगी।'