A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज ऐसा करंट लगेगा कि ममता........, जानिए- नितिन गडकरी ने बंगाल में रैली के दौरान क्या कहा

ऐसा करंट लगेगा कि ममता........, जानिए- नितिन गडकरी ने बंगाल में रैली के दौरान क्या कहा

नितिन गडकरी ने कहा, "चुनाव के दिन सुबह उठिए, आपका जो भी भगवान है उसका दर्शन कीजिए, चुनाव मतदान केंद्र पर जाइए और कमल का बटन दबाइए। ऐसा करेंट लगेगा कि ममता जी अपनी कुर्सी से दो फीट ऊपर उठ जाएंगी।"

ऐसा करंट लगेगा कि ममता........, जानिए- नितिन गडकरी ने बंगाल में रैली के दौरान क्या कहा- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE ऐसा करंट लगेगा कि ममता........, जानिए- नितिन गडकरी ने बंगाल में रैली के दौरान क्या कहा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगाकर प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के जोयपुर में जनसभा को संबोधित किया और ममता बनर्जी पर हमला करने के साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर हिंट भी दिया।

नितिन गडकरी ने कहा, "यह चुनाव बंगाल की जनता के भविष्य का फैसला करने का है। बंगाल की जनता भय, भूख और आतंक के साए में जी रही है। ममता जी कहती हैं BJP वाले बाहर के हैं। हमारे प्रेरणास्त्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में पैदा हुए तो हम बाहर वाले कैसे हो गए।"

उन्होंने कहा, "चुनाव के दिन सुबह उठिए, आपका जो भी भगवान है उसका दर्शन कीजिए, चुनाव मतदान केंद्र पर जाइए और कमल का बटन दबाइए। ऐसा करेंट लगेगा कि ममता जी अपनी कुर्सी से दो फीट ऊपर उठ जाएंगी।" उन्होंने कहा, "बस ये करेंट लगा दो और फिर देखो विकास के बल्ब कैसे आपके घरों में जलेंगे।" 

नितिन गडकरी ने कहा, "2 मई को परिवर्तन होगा। कमल जीतेगा। भाजपा को बहुमत मिलेगा। 3 मई को हमारे नेता का चयन हो जाएगा। 4 मई को भाजपा का मुख्यमंत्री बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाला है। अब इसे कोई नहीं रोक सकता है।"

TMC भी तेवर में है

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने के वास्ते ‘‘20 या इससे अधिक बार भी आने के लिए’’ स्वतंत्र है और वह यहां आकर तृणमूल कांग्रेस के शासन में हुए विकास को देखें और उनकी तुलना भाजपा शासित राज्यों के साथ करें।

पश्चिम बंगाल के मंत्री एवं पार्टी के प्रवक्ता ब्रत्य बसु ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी जितनी बार चाहें उतनी बार, 20या उससे भी अधिक बार बैठकें करने आना चाहें तो उनका स्वागत हैं, वे यहां आ कर देखें कि कैसे बंगाल ने विकास के पैमाने पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है।