A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज केजरीवाल ने की सिद्धू की तारीफ, कहा- चन्नी और कैप्टन ने उन्हें दबाने की कोशिश की

केजरीवाल ने की सिद्धू की तारीफ, कहा- चन्नी और कैप्टन ने उन्हें दबाने की कोशिश की

केजरीवाल ने कहा, चन्नी ने दावा किया था कि जनता को 5 रुपये प्रति घन फुट पर रेत बेची जा रही है तो सिद्धू ने उनकी बात को ‘सुधारा’ था।

Navjot Singh Sidhu, Navjot Singh Sidhu Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Sidhu- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस के करीब 25 विधायक और राज्य के दो-तिहाई सांसद उनकी पार्टी से संपर्क में हैं।

Highlights

  • अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जन कल्याण के मुद्दे उठाने के लिए तारीफ की।
  • केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस के भी कई लोग हमारे संपर्क में है लेकिन हमें उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है।
  • दिल्ली के सीएम ने चन्नी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अभी तक मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा नहीं किया।

अमृतसर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जन कल्याण के मुद्दे उठाने के लिए तारीफ की, लेकिन दावा किया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उन पर दबाव बनाया है। केजरीवाल ने पंजाब की 2 दिन की यात्रा के दौरान यह दावा भी किया कि कांग्रेस के करीब 25 विधायक और राज्य के दो-तिहाई सांसद उनकी पार्टी से संपर्क में हैं और उसमें शामिल होना चाह रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम दूसरे दलों के कचरे को नहीं लेते।’

‘मैं सिद्धू के साहस के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं’
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सिद्धू के साहस के लिए उनकी प्रशंसा करता हूं।’ उन्होंने कहा कि जब CM चन्नी ने दावा किया था कि जनता को 5 रुपये प्रति घन फुट पर रेत बेची जा रही है तो सिद्धू ने उनकी बात को ‘सुधारा’ था। केजरीवाल ने कहा, ‘सिद्धू ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अब भी 20 रुपये प्रति घन फुट पर बेची जा रही है।’ उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें अमरिंदर सिंह ने दबाया और अब चन्नी उन्हें दबा रहे हैं।

‘अब चन्नी उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं’
केजरीवाल ने दावा किया, ‘सिद्धू लोगों के मुद्दों को उठा रहे हैं, लेकिन पहले कैप्टन साहब और अब चन्नी उन्हें दबाने की कोशिश कर रहे हैं।’ दिल्ली के सीएम ने चन्नी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अभी तक मुफ्त बिजली देने या मोहल्ला क्लीनिक बनाने जैसा जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया है।

‘हमें उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है’
राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के कुछ AAP नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘करीब 25 कांग्रेस विधायक और पार्टी के दो-तिहाई सांसद हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क में हैं। कांग्रेस के भी कई लोग हमारे संपर्क में है, लेकिन हमें उनका कचरा लेने की जरूरत नहीं है। अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो आज शाम तक 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, लेकिन हमे इस प्रतियोगिता में शामिल होने की जरूरत नहीं है।'