A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज '90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए लेकिन मुद्दे हल नहीं हुए', सिद्धू ने साधा मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना

'90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए लेकिन मुद्दे हल नहीं हुए', सिद्धू ने साधा मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना

सिद्धू ने बेअदबी मामले और ड्रग्स मामलों को सबसे अहम बताया और उन दो मुद्दों को अपनी ही सरकार से हल करने के लिए कह दिया।

Charanjit Singh Channi, Charanjit Singh Channi Navjot Sidhu, Navjot Sidhu- India TV Hindi Image Source : PTI पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है।

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। सिद्धू ने कहा, ‘90 दिन की सरकार है। 50 दिन हो गए, 2 पैनल जाकर आ गए (बेअदबी के मामले को लेकर), लेकिन कुछ काम नहीं हुआ, मेरे मुख्यमंत्री के साथ कोई मतभेद नहीं है, लेकिन मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह पंजाब के लिए कर रहा हूं। आज अगर मैं बोल रहा हूं तो पंजाब के लिए बोल रहा हूं। इन 2 मुद्दों पर मुख्यमंत्री कल-परसों, कल-परसों कर रहे हैं।’

सिद्धू ने चन्नी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पिछले 40-50 दिन में इस सरकार ने बेअदबी के मामले में और नशे की रिपोर्ट खोलने की दिशा में कौन सा रुझान दिखाया। क्या पंजाब नहीं चाहते कि विधानसभा में रिपोर्ट पब्लिक की जाए। सवा महीने पहले पैनल भेजा गया, जबकि समस्या एक हप्ते में हल हो सकती है, 90 दिन की तो सरकार है, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ 

सिद्धू ने बेअदबी मामले और ड्रग्स मामलों को सबसे अहम बताया और उन दो मुद्दों को अपनी ही सरकार से हल करने के लिए कह दिया। सिद्धू ने कहा, ‘2017 में 2 बड़े मुद्दों पर एक सरकार गिरी थी और दूसरी बनी थी, फिर साढ़े चार साल की जद्दोजहद के बाद उन्हीं 2 मुद्दों पर एक मुख्यमंत्री हटाया गया और दूसरे मुख्यमंत्री को लाया गया। वही 2 मुद्दे हर पंजाबी की आत्मा की आवाज हैं। हर पंजाबी आतुर है कि कौन उन 2 मुद्दों का हल निकालेगा। जबतक साधन नहीं तबतक लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता। जब गुरू की बेअदबी का सवाल आता है और ड्रग मामले का सवाल आता है तो इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सबसे बड़े साधन डीजीपी और एडवोकेट जनरल हैं।’

सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये पंजाब की जनता तय करेगा लोगों की आवाज सुनकर ही तय होगा की अगला फेस कोन होगा, लोकतंत्र किसी लीडर का थोड़ी है, बल्कि लोगों का है, लोगों की आवाज सुनकर ही लोग तय करते हैं कि नेता कौन बनेगा। अगर कोई और बात होती तो फिर प्रशांत किशोर 70 बार मेरे पास नहीं आता। बहुत सारे लोगों ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा है, लेकिन जरूरी तो नहीं है कि मैं प्रतिक्रिया दूं, रवनीत सिंह बिट्टू मेरा छोटा भाई है, लेकिन मैं पंजाब की आत्मा की बात करूंगा।’