बंगाल में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए मिथुन सहित कौन-कौन संभालेगा प्रचार की कमान
चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार के करने के लिए मशहूर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के साथ मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बंगाली चेहरों को जगह दी गई है।
![बंगाल में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए मिथुन सहित कौन-कौन संभालेगा प्रचार की कमान mithun chakraborty narendra modi amit shah among bjp star campaigners for BJP elections बंगाल में बी- India TV Hindi](https://resize.indiatv.in/resize/newbucket/250_-/2021/03/bengal-election-1615355051.webp)