A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज चुनाव मोड में एक्टिव ममता बनर्जी अचानक मस्जिद पहुंच गईं, देखिए वीडियो

चुनाव मोड में एक्टिव ममता बनर्जी अचानक मस्जिद पहुंच गईं, देखिए वीडियो

चुनाव से पहले वोट जुटाने के लिए नेता अक्सर धर्म और आस्था के जरिए लोगों को अपने साथ जुटाने की कोशिश करते हैं। ऐसा बार-बार देखा जाता रहा है, राजनीति में यह पुरानी रीत है। ममता बनर्जी का सोमवार को मस्जिद जाने का यह अचानक बना प्रोग्राम भी ऐसी ही स्ट्रैटेजी का हिस्सा नजर आता है।

जब चुनाव मोड में एक्टिव ममता बनर्जी अचानक मस्जिद पहुंच गईं, देखिए वीडियो- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ANI जब चुनाव मोड में एक्टिव ममता बनर्जी अचानक मस्जिद पहुंच गईं, देखिए वीडियो

भवानीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश की भवानीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में वह सोमवार को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित सोला अना मस्जिद में जा पहुंचीं। उनके यहां आने की किसी को उम्मीद नहीं थी, वह अचानक ही मस्जिद आईं और काफी देर रुकीं। मस्जिद में काफी लोगों ने उनका अभिवादन किया।

चुनाव से पहले वोट जुटाने के लिए नेता अक्सर धर्म और आस्था के जरिए लोगों को अपने साथ जुटाने की कोशिश करते हैं। ऐसा बार-बार देखा जाता रहा है, राजनीति में यह पुरानी रीत है। ममता बनर्जी का सोमवार को मस्जिद जाने का यह अचानक बना प्रोग्राम भी ऐसी ही स्ट्रैटेजी का हिस्सा नजर आता है। उन्होंने यहां लोगों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।

देखिए वीडियो-

गौरतलब है कि भवानीपुर में 30 सितंबर को वोट डाले जाएंगे, काउंटिंग 3 अक्‍टूबर को होगी। यहां से ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल हैं। वहीं, दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस सीट से वकील श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा सीट जीतने वाले तृणमूल कांग्रेस के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी को इस सीट से चुनाव लड़वाने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जिससे निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी पड़ी।

ममता बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं और उन्हें मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए पांच नवंबर तक निर्वाचित होना होगा।