A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

बंगाल चुनाव 2021: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

ममता बनर्जी ने कहा कि 'यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है।'

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वोटिंग के दिन मोदी बांग्लादेश में बंगाल पर लेक्चर दे रहे हैं। कौन सच्चा कौन झूठा इसका मैं जवाब मांगती हूं। बांग्लादेश में जाकर पीएम मोदी वोट की मार्केटिंग कर रहे हैं।

खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है।' 

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (27 मार्च) को अपने बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन सबसे पहले दक्षिणपश्चिमी सतखीरा में यशोरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओरकांडी मंदिर में भी पूजा की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओराकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

बांग्लादेश के ओराकांडी में मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हज़ारों-लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं। इस दिन की प्रतीक्षा मुझे कई वर्षों से थी, 2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था तभी मैंने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी। मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहां मेरे मतुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था। विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं। भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं। दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं। आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं। मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है। 

ये भी पढ़ें: 

जानिए Holi 2021 के दिन कैसी रहेगी Delhi metro की सर्विस

VIDEO: ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता से मांगे वोट, ऑडियो टेप वायरल

जानिए कब आएगी देश में कोरोना की अगली दवा, SII के सीईओ ने दी जानकारी

VIDEO: नहीं निकल पा रहा मिस्र की स्वेज़ नहर में फंसा मालवाहक पोत