A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज पक्षपाती न बने चुनाव आयोग, BJP की ही नहीं बल्कि सबकी सुने: ममता बनर्जी

पक्षपाती न बने चुनाव आयोग, BJP की ही नहीं बल्कि सबकी सुने: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा न करे और सिर्फ भाजपा की ही नहीं बल्कि सबकी बातें सुने।

पक्षपाती न बने चुनाव आयोग, BJP की ही नहीं बल्कि सबकी सुने: ममता बनर्जी- India TV Hindi Image Source : PTI पक्षपाती न बने चुनाव आयोग, BJP की ही नहीं बल्कि सबकी सुने: ममता बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ऐसा न करे और सिर्फ भाजपा की ही नहीं बल्कि सबकी बातें सुने। दम दम में चुनावी रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।"

वहीं, इसके अलावा नदिया जिले के राणाघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने राज्य के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कूच बिहार जैसी और घटनाओं की पुनरावृत्ति की धमकी दे रहे हैं, उन्हें राजनीतिक तौर पर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वे नेता किस तरह के इंसान हैं, जो यह कहते हैं कि सीतलकूची जैसी और घटनाएं होंगी और मृतक संख्या अधिक होनी चाहिए थी। कूच बिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।

पुलिस ने कहा था कि कूच बिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलों को छीनने की कोशिश कीं।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘कुछ नेता सीतलकूची जैसी और घटनाओं की धमकी दे रहे हैं जबकि अन्य कह रहे हैं कि मृतक संख्या अधिक होनी थी। ऐसी प्रतिक्रियाएं देखकर मैं हैरान हूं, सकते में हूं। ये नेता करना क्या चाहते हैं? उन्हें राजनीतिक तौर पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’’

बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को मारकर उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रही है, ताकि तृणमूल का नाम खराब किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की हत्या की साजिश रचने से पहले हत्यारों की पार्टी भाजपा ने एक राजबंगशी (समुदाय के) भाई को मार डाला।’’