पुरुलिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में व्हील चेयर पर बैठकर रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार इतना काम नहीं कर सकी जितना हमारी सरकार ने किया। प्रधानमंत्री अक्षम हैं, देश को नहीं चला सकते।ममता बनर्जी ने कहा कि जबतक मेरी सांस चलेगी, बीजेपी मुझे नहीं रोक सकती। बीजेपी को लगता है देश में उनके अलावा कोई पार्टी नहीं।
ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में पहले बहुत आतंक था लेकिन अब पुरुलिया में हर धर्म, हर जाति का विकास हो रहा है। पुरुलिया के लोग खुशहाल रहते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। बीजेपी पैसे के दम पर वोट खरीदना चाहती है। आप पैसे के लिए अपना जमीर न बेचें। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों की केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। प्रवासी ट्रेनों के लिए हमारी सरकार ने 300 ट्रेनों का किराया दिया।
पढ़ें- हम लोग ज्यादा फू-फां नहीं करते, अंदर-अंदर लगे रहते हैं, यूपी में सभी सीटें अकेले लड़ेंगे- मायावती
बता दें कि रविवार को ममता बनर्जी ने कुछ इसी अंदाज में व्हीलचेयर पर बैठकर कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के एक रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलों को आगाह करते हुए ऐलान किया कि एक घायल बाघ कहीं अधिक खतरनाक होता है। ममता के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता भी थे। ममता हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, जबकि सुरक्षाकर्मी उनकी व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे।
पढ़ें- यूपी में एनकाउंटर पर ओवैसी का कम्युनल कार्ड! बोले- योगी आदित्यनाथ कहते हैं ठोक दो
उन्होंने कहा कि वह व्हीलचेयर के सहारे राज्य भर में टीएमसी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में बहुत सारे हमलों का सामना किया है, लेकिन मैंने कभी किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है। मैं अपना सिर कभी नहीं झुकाऊंगी। एक घायल बाघ कहीं अधिक खतरनाक हो जाता है।’’ ममता 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रचार करने के दौरान नंदीग्राम में चोटिल हो गई थीं। उनके बायें पैर, सिर और छाती में चोट लगी थी। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया था कि यह ‘‘उनकी जान लेने का भाजपा का षड्यंत्र था।’’
पढ़ें- गुड न्यूज! गरीब बेटियों की शादी करवाएगी योगी सरकार, देगी वित्तीय सहायता