नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर वोटिंग होगी जबकि मतदान के नतीजे 10 नवंबर आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए गजट नोटिफिकेशन 9 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। नामांकन वापस लेने की तारीख 19 अक्टूबर होगी। मतदान 3 नवंबर को होगा। मतपत्रों की गिनती 10 नवंबर को होगी और इसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक उप-चुनाव को 12 नवंबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
मप्र की 28 विधान सभा सीटें, जिन पर होना है उप-चुनाव
जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर ईस्ट, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगावली, सुर्खी, मल्हारा, अनूपपुर, सांची, ब्यौरा, आगर, हाटपीपलिया, मनधाता, नेपानगर, बंदावर, सांवेर, सुवासरा।