भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा हेमा मालिनी समेत 9 फिल्मी सितारे ओडिशा में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
भाजपा ने ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में होने वाले चुनावों के लिए बुधवार को अपने 40 ''स्टार प्रचारकों'' की सूची जारी की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि 40 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दी गई है।
ओडिशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटों पर एक साथ चुनाव हो रहे हैं। भाजपा की सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, जुएल उरांव, धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई नेता स्टार प्रचारक होंगे।