A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Khinwsar Vidhan sabha Chunav Sabha Results: नारायण बेनीवाल 4630 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा को दी मात

Khinwsar Vidhan sabha Chunav Sabha Results: नारायण बेनीवाल 4630 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा को दी मात

राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। इस कारण इस सीट पर विधानसाभ चुनाव करवाया जा रहा है।

Khinwsar Vidhan Sabha Results- India TV Hindi Khinwsar Vidhan Sabha Results

04:28 PM नारायण बेनीवाल 4630 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा को दी मात

01:56 PM नारायण बेनीवाल ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। अब वो 4630 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा से आगे हैं।

01:22 PM नारायण बेनीवाल 3828 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा से आगे, उनके खाते में अभी तक पड़े 74300 वोट।

12:38 PM नारायण बेनीवाल 3761 वोटों के अंतर से हरेंद्र मिर्धा से आगे। 

11:00 AM राजस्थान की खींवसर सीट पर इस समय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल 2191 वोटों के अंतर से INC के हरेंद्र मिर्धा से आगे चल रहे हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर जारी है।

राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। इस कारण इस सीट पर विधानसाभ चुनाव करवाया जा रहा है। 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में कुल 2,50,155 मतदाताओं ने 3 उम्मीदवारों की किस्मत को लिख दिया है। खींवसर सीट के लिए मतदान के लिए 266 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस सीट के लिए थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है।

खींवसर सीटे से आरएलपी पार्टी के नारायण बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के साथ है। खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 8-8 कम्पनियां तैनात की गई थी।