A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Manjeshwar Vidhan Sabha Chunav Result: एकेएम अशरफ ने मारी बाजी, BJP के सुरेंद्रन ने दी कड़ी कट्टर

Manjeshwar Vidhan Sabha Chunav Result: एकेएम अशरफ ने मारी बाजी, BJP के सुरेंद्रन ने दी कड़ी कट्टर

Manjeshwar Vidhan Sabha Chunav Result: केरल की मंजेश्वर विधानसभा सीट पर IUML के एकेएम अशरफ ने जीत हासिल की है। हालांकि, उनकी जीत बहुत ज्यादा वोटों के अंतर से नहीं हुई है।

Manjeshwar Seat Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Manjeshwar Seat Result

Manjeshwar Vidhan Sabha Chunav Result: केरल की मंजेश्वर विधानसभा सीट पर IUML के एकेएम अशरफ ने जीत हासिल की है। हालांकि, उनकी जीत बहुत ज्यादा वोटों के अंतर से नहीं हुई है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन ने कड़ी टक्कर दी है, जिसका नतीजा यह रहा कि एकेएम अशरफ सिर्फ 745 वोटों के अंतर से ही जीत पाए। वहीं, सीपीएम के वी वी रमेशन तीसरे नंबर पर रहे हैं।

किसे कितने वोट मिले?

O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 A K M ASHRAF Indian Union Muslim League 65190 568 65758 38.14
2 V V RAMESHAN Communist Party of India (Marxist) 40098 541 40639 23.57
3 K SURENDRAN Bharatiya Janata Party 64000 1013 65013 37.7
4 PRAVEEN KUMAR S Anna Democratic Human Rights Movement Party of India 250 1 251 0.15
5 JOHN D SOUZA I Independent 180 1 181 0.1
6 SURENDRAN M S/o PADMAVATHI M Independent 196 1 197 0.11
7 NOTA None of the Above 387 0 387 0.22
  Total   170301 2125 172426
 

2019 के विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम लीग ने जीत हासिल थी। उपचुनाव में मुस्लिम लीग ने एमसी कमरुद्दीन को उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने 7,923 वोटों के अंतर से बीजेपी के उम्मीदवार रवीश थंथरी कुंतर को हराया था। एमसी कमरुद्दीन को 65,407 वोट और बीजेपी के उम्मीदवार को 57,484 वोट मिले थे जबकि 38,233 वोटों के साथ सीपीएम के उम्मीदवार एम शंकरा राय उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे।

2016 में हुए केरल विधानसभा चुनावों के दौरान मंजेश्वर सीट पर  कांग्रेस के शफी परंबिल की जीत हुई थी। शफी परंबिल ने 7,403 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार केके दिवाकरन को हराया था। शफी परंबिल को 47,641 मतदाताओं ने वो दिया था, जबकि केके दिवाकरन के पक्ष में 40,238 वोट पड़े थे। वहीं 22,317 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सी उदयभास्कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

केरल की मंजेश्वर विधानसभा सीट कासरगोड जिले में है। 2016 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर आईयूएमएल ने जीत दर्ज की थी। हालांकि अक्टूबर 2018 में यहां के विधायक पीबी अब्दुल रजाक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए। मंजेश्वर विधानसभा सीट पर 1,016,193 वोटर्स हैं, जिसमें 4,97,130 पुरुष, 5,19,063 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर वोटर है।