बेंगलुरू। Karnataka Gokak Vidhansabha By Election Results 2019: गोकक विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के रमेश लक्ष्मणराव जरकीहोली ने जीत हासिल की। 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी गोकक सीट से रमेश लक्ष्मणराव ने ही चुनाव जीता था लेकिन उस समय वह कांग्रेस के प्रत्याशी थे। बता दें कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिनका आज परिणाम आया।
भाजपा प्रत्याशी रमेश लक्ष्मणराव ने यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार लखन लक्ष्मणराव जरकीहोली को 29006 वोटों के अंतर से हराया है। रमेश लक्ष्मणराव को कुल 87369 वोट जबकि लखन लक्ष्मणराव जरकीहोली को 58394 वोट मिले हैं। अगर प्रतिशत में देखा जाए तो रमेश लक्ष्मणराव को 48.97 और लखन लक्ष्मणराव जरकीहोली को 32.73 प्रतिशत वोट मिले। इस सीट पर कुल 178562 वोट डाले गए, जिसमें से 1153 वोट नोटा पर पड़े।
पिछली बार जीती थी कांग्रेस
गोकक विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विजय उम्मीदवार रमेश लक्ष्मणराव जरकीहोली ने 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में गोकक सीट से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। बाद में उनकी सदस्यता रद्द हुई और अब भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस बार इस सीट से लखन लक्ष्मणराव जरकीहोली को अपना प्रत्याशी बनाया, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा।
2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गोकक सीट पर रमेश लक्ष्मणराव जब कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर जीते थे तो उन्हें 90249 वोट मिले थे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराया था, उस समय भाजपा के प्रत्याशी अशोक निंगास्वामी पुजारी थे और उन्हें 75969 वोट मिले थे। उस समय जनता दल सेक्युलर प्रत्याशी को सिर्फ 1553 वोट ही मिल सके थे।