A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज जेपी नड्डा आज से दो दिन के UP दौरे पर, गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को करेंगे सम्बोधित

जेपी नड्डा आज से दो दिन के UP दौरे पर, गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को करेंगे सम्बोधित

नड्डा अपने कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे और फिर शाम को लखनऊ पहुंचने से पहले कई पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

jp nadda- India TV Hindi Image Source : PTI जेपी नड्डा आज से दो दिन के UP दौरे पर, गोरखपुर और कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को करेंगे सम्बोधित

Highlights

  • नड्डा अपने कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे।
  • नड्डा मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे।

लखनऊ: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सोमवार यानी आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जिसके दौरान वह गोरखपुर और कानपुर से पार्टी के बूथ प्रमुखों सहित कई संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार, नड्डा अपने कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर करेंगे और फिर शाम को लखनऊ पहुंचने से पहले कई पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है। योगी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं। नड्डा मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे।

उत्तर प्रदेश अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रहा है और भाजपा ने राज्य में पहले से ही एक व्यस्त अभियान शुरू कर दिया है।